समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट ने फूहड़ता की सारी हदें पार कर दी है. आप सोच भी नहीं सकते कि शो में कॉमेडी का स्तर इतना नीचे गिर गया है. हाल ही में शो का एक नया एपिसोड रिलीज किया क्या इस एपिसोड में कॉमेडी के नाम पर लोगों को सिर्फ गदंगी परोसी गई. सोशल मीडिया पर शो के खिलाफ़ लोग एफआइआर दर्ज कराने की बात कह रहे हैं, इतना ही नहीं प्रधानमंत्री कार्यालय पीएमओ को भी लगातार लोग टैग करके इस शो को बंद करने के लिए कह रहे हैं.
दरअसल इंडिया स्कॉटलैंड के लेटेस्ट एपिसोड में फेमस यूट्यूबर आशीष चंचलानी और रणबीर अलाहबादिया पहुंचे थे. रणबीर अलाहबादिया को लोग एक बहुत सफल शख्स मानते हैं, पॉडकास्ट की वजह से लोगों के बीच उनकी बहुत रिस्पेक्ट है लेकिन समय रैना के इस शो में रणबीर अलाहबादिया ने माता पिता को लेकर इतना गन्दा मजाक किया कि सुनने वालों के कान भी सन्न रह गए.
- 59 की उम्र में कुंवारे पापा बनेंगे सलमान खान!
- विक्की कौशल की फिल्म छावा में CBFC ने करवाए ये बदलाव!
- चौंकाने वाला! सैफ अली खान पर हमले की घटना के बाद करीना कपूर ने तलाक पर पोस्ट शेयर किया
शो में एक महिला कंटेस्टेंट से रणबीर सवाल करते हैं कि आप अपने माता पिता को गलत काम करते देखना पसंद करेंगे या फिर मैंने जॉइन करना चाहेंगे रणबीर की बात सुनकर लोग तालियां पीट कर हंसने लगते हैं लेकिन शो के बाहर लोगों को उनकी ये बात बहुत बेहूदा लगी है रणबीर को हाल ही में देश के प्रधानमंत्री से अवॉर्ड भी मिला था वो भारत सरकार के मंत्रियों का इंटरव्यू भी करते आये है लोगों के बीच वो बड़ी शख्सियत हैं.
बावजूद इसके वो शो में पहुँच कर इतना बेहूदा सवाल पूछने गए रणबीर ने कंटेस्टेंट से एक ऐसा सवाल भी पूछा जो इतना गंदा है कि हम आपको बता भी नहीं सकते, सोशल मीडिया पर इंडियाज गॉट लेटेंट पर कार्रवाई की मांग की जा रही है. ट्विटर पर रणबीर अलावा दिया इस घटिया सवाल की वजह से नंबर एक पर ट्रेंड कर रहे हैं, वेल आपका क्या कहना हैं इस पर हमें कमेंट में जरूर बताएं.