कपूर फैमिली इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं करिश्मा कपूर करीना कपूर से लेकर रणबीर कपूर नीतू कपूर तक तमाम कपूर फैमिली के मेंबर्स अलग अलग अपने ही स्टोरीज़ को बयां कर रहे हैं हाल में ही रणबीर कपूर काफी सुर्खियों में आए थे तब जब रणबीर कपूर का कृष्णराज बंगला चर्चाओं में आया दरअसल रणबीर कपूर एक बार कृष्णा राज़ बंगले को देखने के लिए पहुंचे जहाँ पर अभी मरम्मत का काम चालू है.
50 की उम्र में बिना शादी के प्रेग्नेंट हुईं मलाइका अरोड़ा
उसे दुबारा से बनवाया जा रहा है रणवीर यहाँ अपनी पत्नी और अपनी माँ के साथ आए थे और यहीं से खबर ये सामने आई कि रणवीर कृष्णा राज़ बंगले को अपनी बेटी राहा कपूर के नाम करने वाले हैं और अब कृष्णा राज़ बंगले का नाम राहा कपूर होगा वहीं राहा कपूर के बारे में इस खबर ने जैसे ही तूल पकड़ी ये खबर सामने आई कि राहा कपूर सबसे छोटी उम्र की सबसे बड़ी करोड़पति बन जाएंगी.
अरबाज़ की दूसरी पत्नी से मिलते ही ग़ुस्से में मलाइका का बर्ताव
अगर ये बंगला उनका नाम कर दिया गया तो वो कम उम्र में राहा कपूर के पास अपनी प्रॉपर्टी होगी बता दें ये जो बंगला है इसकी कीमत 250 राहा बताई जा रही है ऐसे में आइये जानते हैं कि ऋषि कपूर ने अपने बच्चों के लिए कितनी संपत्ति को छोड़ा और रणबीर कपूर की आखिरी कितनी संपत्ति है सबसे पहले जानते हैं ऋषि कपूर की प्रॉपर्टीज़ के बारे में तो चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर ऋषि कपूर ने अपने करियर की शुरुआत की थी.
![Rishi Kapoor left behind property worth crores of rupees before his death Rishi Kapoor left behind property worth crores of rupees before his death](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/04/Rishi-Kapoor-left-behind-property-worth-crores-of-rupees-before-his-death-300x171.jpg)
और कई सुपरहिट मूवीज़ भी थी रोमैन्टिक हीरो वाली छवि वाले ऋषि कपूर कई तरीके के रोल्स बाद में करते हुए नजर आए थे करीब 100 से ऊपर फ़िल्में कर चुके ऋषि कपूर हाइएस्ट पेड ऐक्टर्स में से एक थे ऋषि खानदानी रईस थे इस वजह से उनके पास संपत्ति की कोई कमी नहीं थी जिसके वारिस अब उनके बच्चे होंगे गे रिपोर्ट की मानें तो ऋषि कपूर की कुल संपत्ति 300 करोड़ रूपये थी ऋषि कपूर की पाली हिल स्थित एक शानदार घर के मालिक थे.
अमिताभ-जया से अलग होने के बाद भी अभिषेक- ऐश्वर्या ने ऐसे जोड़ा परिवार
जहाँ वो रहते थे जिसका नाम कृष्णाराज है कृष्णाराज 1 करोड़ रूपये में बना था घर में स्विमिंग पूल थिएटर सिस्टम और दूसरी लग्जरी चीजें भी इस घर में थी हालांकि अब इसे दोबारा से बनवाया जा रहा है कृष्णाराज बंगला उस वक्त 1 करोड़ रूपये में बना था जिसकी अब 250 करोड़ रूपये कीमत आंकी जा रही है ऋषि कपूर कारोंके भी बड़े शौकीन थे उनके पास रॉयल एसयूवी और ऑडी उनकी फेवरेट कारों में से एक है.
इसके अलावा उनके पास बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियों का कलेक्शन था जिसकी कीमत भी करोड़ों रुपए की थी मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऋषि कपूर की सालाना कमाई 30 करोड़ रूपये की थी फिल्मों में एक्टिंग के अलावा निर्माता और निर्देशक भी वो रह चुके हैं यही नहीं उनकी अलग अलग बिज़नेस में हिस्सेदारी भी थी और विज्ञापन ब्रांड्स से भी वो कमाया करते थे यानी कुल संपत्ति इस बारे में जिक्र करें.
माँ-बाप से अलग होने के बाद अभिषेक बच्चन ने खुलकर दिया बयान
तो ऋषि कपूर की कुल संपत्ति 300 करोड़ रूपये की थी इन संपत्तियों का बंटवारा भी हो चुका है माना ही जाता है कि ऋषि कपूर ने तीन हिस्सों में संपत्ति बांटी हैं रिद्धिमा कपूर और रणबीर कपूर के अलावा ऋषि कपूर अपनी पत्नी नीतू कपूर के नाम भी संपत्ति का कुछ हिस्सा करके गए थे अब रणबीर कपूर की सम्पत्ति पर भी नजर डाल लेते है रणबीर कपूर इन दिनों अपनी प्रॉपर्टी को लेकर तो सुर्खियों में रहे.
जब उन्होंने कहा कि वो अपनी बेटी के नाम पर ये बंगला कर सकते हैं लेकिन इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है ये तब तक नहीं होगी जब तक बंगले का जो काम है वो खत्म नहीं कर दिया जाएगा जब तब कागजी कार्रवाई पूरी नहीं कर ली जाएगी बता दें कि रणवीर कपूर की भी कुछ काम प्रॉपर्टी नहीं है रणबीर कपूर को आखिर पिता से कितना मिला है उनके पास कितना पैसा है आइये जानते हैं.
रमज़ान के रोज़े को लेकर करीना कपूर खान का चौंकाने वाला बयान
रणबीर कपूर ने साल 2007 में सांवरिया से बॉलीवुड में डेब्यू किया था साल दर साल रणबीर भी अपने नेटवर्थ में इजाफा करते हुए नजर आ रहे है रणवीर भी एक फ़िल्म के लिए करोड़ों रुपये वसूलते हैं और ऐनिमल के सक्सेस के बाद तो उनकी फीस में भी इजाफा हुआ है रणबीर की नेटवर्थ 345 करोड़ रूपये की बताई जाती है जिसमें मुंबई में दो घर रियल इन्वेस्टमेंट और लक्ज़री कार भी शामिल हैं.
रणबीर कपूर एक मूवी में काम करने के लिए 30 से 50 करोड़ रूपये की फीस लेते हैं इसके अलावा मूवी की कमाई में प्रॉफिट शेयर की भी डिमांड करते हैं उन्होंने द्रोण अचार्य से 20,00,000 रूपये इन्वेस्ट किया द्रोण अचार्य एरियल इनोवेशन में 20 लाख रुपये इनवेस्ट करने के बाद उन्हें बड़ी अच्छी खासी कमाई होती है इसके अलावा म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी सावन में भी उनके शेयर्स हैं.
रैंप पर श्वेता बच्चन की Insult करती नज़र आ गईं सोनम कपूर
रणबीर कपूर का मुंबई में आलीशान घर है जिसकी कीमत 16 करोड़ रूपये है पाली हील्स में वास्तु हाउस 35 करोड़ रूपये का है पूरे ट्रंप टॉवर्स में एक अपार्टमेंट है जो 13 करोड़ रूपये का है रणवीर ब्रैंड एंडोर्समेंट्स से भी कमाई करती है और कई ब्रैंड्स के साथ वो ऐड भी करती है बता दें इसके लिए वो 6 करोड़ रूपये चार्ज करती ऐक्टर के पास लग्जरी कार्स का भी कलेक्शन है मर्सडीज से लेकर रॉयल रॉयल्स और रेंज रोवर बीएमडब्ल्यू जैसी कम्पनीज़ की लक्ज़री कार शामिल है.
बता दें कि रणबीर कपूर का खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम पिक्चर्स शुरू है इसे उन्होंने अनुराग बासु के साथ मिलकर बनाया था इसी के बैनर तले जग्गा जासूस और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों का प्रोडक्शन किया गया तो जाना आपने कि रणबीर कपूर बहुत ही कम फ़िल्म लेकर के आते हैं लेकिन जब भी आते है उनकी फ़िल्म या तो यादगार साबित होती है या हिट भी उनकी फ़िल्म कही जा सकती है.
सास-ससुर का घर छोड़ने से पहले ऐश्वर्या का शानदार जवाब आया सामने
कई ऐसी फ़िल्में हैं जो उनकी हिट हुई है हालांकि उनका करियर बीच में कुछ ऐसे पड़ाव पर भी आया जहाँ करियर खत्म होने की बात चल रही थी लेकिन इन दोनों ऐनिमल के बाद रणबीर कपूर के पास रामायण है और रामायण को लेकर रणबीर इन दिनों काफी रामायण की बात करें तो रामायण में किस तरीके से रणबीर तैयारी कर रही है क्या वो लुक लेने वाले हैं इसके बारे में तभी पता चल गया.
जब कपिल शर्मा के शो में जो कि नेटफ्लिक्स पर इस टाइम स्ट्रीम हो रहा है कपिल शर्मा के शो में रणवीर नजर आए थे रणबीर का लुक यहाँ पर बेहद अलग था अगर ऐनिमल की बात करें तो ऐनिमल उस वक्त तक शूट कर रहे थे जब तक उसकी रिलीजिंग की बात करे ये रिलीजिंग नहीं हुई थी जब तक रणवीर कपूर फ़िल्म को शूट कर रहे थे उसके बाद प्रोमोशन्स तक रणवीर का लुक ऐनिमल वाला रहा.
रणधीर के ख़िलाफ़ बबिता कपूर की एक गलती ने बर्बाद की बेटी करिश्मा की ज़िंदगी
और वहीं अगर बात करें रामायण की तो रामायण के लिए जो रणबीर कपूर का लुक होने वाला है वो कपिल शर्मा के शो में ही उनकी तस्वीर को देखने के बाद उन्हें देखने के बाद साफ पता चल रहा है कि रणबीर रामायण में कैसे लग सकते हैं क्लीन शेव में आए रणबीर को देखने के बाद एक बार तो साफ हो गई कि रणवीर जो है वो रामायण की पूरी तरीके से तैयारियों में जुट चुके हैं.
पिछले दिनों उनकी तस्वीर सामने आई थी तीरंदाजी को सीखते हुए जहाँ पर टेबल पर तीर रखे हुए थे और उनके टीचर भी वहाँ मौजूद थे जो तीरंदाजी की प्रैक्टिस करवाते हैं फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
अमिताभ बच्चन के घर के बंटवारे से टूटा परिवार