टीवी की फेमस बहू रुबीना दिलाइक ने मुंबई छोड़ दिया है वो अपने पति अभिनव शुक्ला और दोनों जुड़वा बेटियों के साथ मुंबई से चली गई है रुबीना के इस कदम सबको चौंका दिया है. करियर के पीक पर रूबीना ने इतना बड़ा फैसला ले लिया है रुबीना अपने पति अभिनव और जुड़वां बेटियों के साथ हिमाचल जाकर बस गई है आखिर ऐसा क्या हुआ है जो रूबीना ने परिवार के साथ मुंबई छोड़ दिया है. रुबीना ने साल 2023 में अपनी जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था.
शादी के 5 साल बाद उनके घर नन्ही किलकारियां गूंजी है अपनी बेटियों को लेकर रूबीना बहुत प्रोटेक्टिव हैं और इसीलिए उन्होंने मुंबई छोड़ने का फैसला कर लिया रूबीना ने खुलासा किया है कि वो अपनी दोनों बेटियों की परवरिश मुंबई के पॉल्यूशन से दूर हिमाचल के गांव में करेंगी. पारस छाबड़ा के साथ पॉडकास्ट में रुबीना ने बताया कि वो चाहती है की उनकी बेटियां साफ वातावरण में रहे वो मिट्टी में खेलें हम्बल बैकग्राउंड में पले बढ़े वो खुद जितना हो सके गांव से जुड़ी रहे.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
और उन्हें अपनी खेती से उगाया हुआ साफ खाना मिल सके, इसलिए उन्होंने मुंबई छोड़कर हिमाचल में बसने का फैसला किया है हिमाचल में रुबीना के माता पिता रहते हैं उनके वहाँ पर कई फार्म हाउस है गांव में उनकी खेती है उनके सेब के कई बाग भी है रुबीना ने बताया कि वो अपना काम नहीं छोड़ेंगी शूटिंग करने के लिए वो मुंबई आती जाती रहेंगी इस वक्त हिमाचल में स्नो फॉल हो रहा है.
इसलिए वो बेटियों को लेकर मुंबई आई हुई है स्नोफॉल खत्म होते ही वो हिमाचल वापस लौट जाएंगी रुबीना के इस कदम की लोग बहुत तारीफ कर रहे हैं लोग कह रहे है की शहरों में समस्याएँ इतनी बढ़ गयी है कि आने वाले वक्त में लोगों को वापस गांव की तरफ ही लौटना पड़ेगा क्योंकि शहरों में ना साफ हवा मिलेगी और ना ही साफ पानी, रूबीना के इस फैसले ने उनके फैन्स को काफी चौंका दिया है.