टीवी की अनुपमा ने की तलाकशुदा से शादी अश्विन वर्मा की तीसरी बीवी है रूपाली सौतेली बेटियों को एक्ट्रेस ने किया पिता से जुदा तो जान से मारने की ध*मकी देने के भी लगे हैं शॉकिंग इलज़ाम, जी हाँ टीवी की क्वीन अनुपमा एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को लेकर ये दावे किसी और ने नहीं बल्कि उन्हीं की सौतेली बेटी ने की है जिनका ऐसा कहना है कि रुपाली ने उनके पिता के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलाया जिसकी वजह से उनका बसा बसाया घर टूट गया.
यह भी पढ़ें: सिंघम अगेन और भूलभुलैया 3 ने सिर्फ 3 दिन में तोड़ा शाहरुख-सलमान का रिकॉर्ड
इतना ही नहीं वो रूपाली ही थीं जिनकी वजह से अश्विन अपनी बेटियों से भी दूर हो गए दरअसल रुपाली को लेकर ये बातें तब सुर्खियों का हिस्सा बनी जब सोशल मीडिया पर उनकी स्टेप डॉटर ने एक पोस्ट किया यूं तो ये पोस्ट 4 साल पुराना है लेकिन इसलिए अब जमाने की अटेन्शन को जरूर ग्रैप किया है आखिर इस पोस्ट में रुपाली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने एक्ट्रेस के खिलाफ़ कई बातें जो बताई हैं ईशा का कहना है कि रुपाली ने उन्हें जान से मारने की ध*मकी दी थी.
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय ने छोड़ा सिंदूर-बिंदी लगाना, क्या हो गया तलाक?
साथ ही अपनी पोस्ट में रूपाली को ईशा ने साइकॉटिक भी कहा है अपनी इस पोस्ट में ईशा ने लिखा था क्या कोई रूपाली गांगुली की असली कहानी जानता है उनका अफेयर रहा है अश्विन के वर्मा के साथ 12 सालों तक जब वह दूसरी शादी में थे अश्विन की पहली शादी से दो बेटियां हैं वो कुछ और नहीं बल्कि एक पत्थरदिल वाली महिला हैं जिन्होंने कुछ नहीं बल्कि मुझे और मेरी बहन को अपने ही पिता से दूर करने की कोशिश की.
![Rupali Ganguly is Ashwin's third wife, made step daughters a shocking allegation on Anupama who separated from her father Rupali Ganguly is Ashwin's third wife, made step daughters a shocking allegation on Anupama who separated from her father](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/11/Rupali-Ganguly-is-Ashwins-third-wife-made-step-daughters-a-shocking-allegation-on-Anupama-who-separated-from-her-father-300x171.jpg)
मैं ये सब इसलिए बता रही हूँ क्योंकि वो कहती हैं कि उनकी शादी खुशहाल है लेकिन असलियत में वो उनके प्रति कन्ट्रोलिंग और साइकॉटिक जब भी मैं अपने पिता को कॉल करती थी तो वो उन पर चिल्लाने लगती थी और मुझे और मेरी माँ को जान से मारने की ध*मकी देती थी सच कहूं तो उन्होंने मेरे पिता की जिंदगी बर्बाद कर दी है उन्होंने वैसा किया जैसे रिया चक्रवर्ती ने एसएसआर के साथ किया था पोस्ट में आगे लिखा गया है.
यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan Birthday Special: शाहरुख खान के जन्मदिन पर जानिए 10 दिलचस्प बातें!
मैं अब 22 साल की हूँ लेकिन उन्होंने ये सब तब शुरू कर दिया जब मैं सिर्फ 3 साल की थी मैं लंबे वक्त तक चुप रही लेकिन मैं सोशल मीडिया को धन्यवाद देना चाहती हूँ कि इसके जरिए मैंने सच को लोगों तक पहुंचाया हालाँकि ईशा के इस पोस्ट में किए गए दावों में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि हम नहीं कर सकते हैं क्योंकि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट एक अलग ही कहानी कहता है वो खुद रूपाली को फॉलो करती हैं.
इतना ही नहीं रूपाली ने ईशा की एक पोस्ट को भी लाइक किया था जिसमें अश्विन और उनकी एक्स वाइफ प्रियंका थी और तो और साल 2021 में एक और फोटो देखने को मिली थी उसमें ईशा पापा अश्विन और सौतेली माँ रुपाली के साथ दिखाई दी थीं मई मीडिया में उजले रुपाली के नाम के बाद उनके पति अश्विन उनके सपोर्ट में उतरे हैं अश्विन ने अपने एक्स हैंडल पर इस मामले में जवाब देते हुए लिखा है.
यह भी पढ़ें: शादी के 2 महीने बाद एक्ट्रेस ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान, दिखाया बेबी बंप
मेरी पहले रिश्ते से दो बेटियां हैं और इसके बारे में मैं और रुपाली हमेशा से ओपन रहीं मैं समझता हूँ कि मेरी बड़ी बेटी अभी हर्ट है अपने पैरेन्ट्स के अलग होने से, क्योंकि बेहोश होना बच्चों को इफेक्ट करता है लेकिन शादी बहुत और कारणों की वजह से टूटती है और मेरा और मेरी दूसरी बीवी का रिश्ता बहुत से चैलेंज से गुजर रहा था जिसके बाद आप अलग हो मैं अपने बच्चो को बीवी के लिए हमेशा अच्छा चाहता हूँ.
और ये देखकर दुख होता है कि इसे मीडिया द्वारा किस तरह से घसीटा जा रहा है फिलहाल ईशा का ये पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल है और इस पोस्ट को देखने के बाद लोग एक्ट्रेस से तरह तरह के सवाल भी पूछ रहे हैं हालांकि रूपाली ने अब तक इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया फिलहाल इस पर आपकी क्या राय हैं आप हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: सिंघम अगेन की कमाई देख उड़े साउथ वालो के होश, शाहरुख़ और प्रभास को धोया