93 साल के रुपर्ट मर्डोक ने फिर से की शादी चारधाम यात्रा करने की उम्र में लाये पांचवीं बेगम 26 साल छोटी हसीना से की इंटिमेट वेडिंग, बेटी की उम्र की लड़की को बनाया बीवी जी हाँ दादा बनने की उम्र में मीडिया टाइकूँ ने रचा ली है पांचवीं बार शादी 1.5 लाख करोड़ के मालिक रूपर्ट ने खुद से 26 साल छोटी एलिना जोकोवा रिटाइर्ड को जीवनसाथी बनाया है.
अम्बानी की क्रूज़ पार्टी में मस्ती करते दिखें रणबीर-शाहरुख़, बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक हुईं जाह्नवी
93 साल की उम्र में रूस में जन्मी बायोलॉजिस्ट एलिना जोकोवा को अपनी पांचवीं पत्नी बनाया है 2 साल पहले ही उन्होंने अपनी चौथी पत्नी से तलाक लिया था और अब कैलिफोर्निया में अपने फार्महाउस पर अपनी 67 साल की प्रेमिका एलिना जोकोवा से शादी कर ली है पिछले साल रुपर्ट ने लेस्ली स्मिथ से इंगेजमेंट की की थी.
रोहित शेट्टी के साथ लड़ाई के बाद आसिम रियाज़ खतरों के खिलाड़ी 14 से बाहर हो गए
लेकिन अप्रैल 2023 पूजा देश में पूर्व पुलिस अधिकारी एन लेस्ली स्मिथ के साथ उनकी सगाई अचानक टूटने के तुरंत बाद मर्डोक की जोकोवा के साथ डेटिंग की अफवाहें उड़ीं उस वक्त रुपर्ट ने इस बारे में कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की लेकिन अब जोकोवा से शादी करने के बाद उन्होंने हर किसी को चौंका दिया सोशल मीडिया पर रुपर्ट और जोकोवा की वेडिंग फोटोस वायरल हो रही है.
एक फोटो में 67 साल की जोकोवा ने व्हाइट ड्रेस पहनी है और हाथों में फ्लैश बॉकेट पकड़ा हुआ है और रुपर्ट अपनी लव ऑफ द लाइफ को देख हंस रही है तो दूसरी तस्वीर में दोनों हक करते हुए कैमरे को पोज़ दे रहे हैं वहीं एक और फोटो में दोनों सोफे को बैठी है और हाथ में उन्होंने ग्लासेस ले रखी है जोकोवा ने इससे पहले अरबपति निवेशक और रूसी राजनीतिक ऐलैक्ज़ैण्डर जोकोवा से शादी की थी.
नशे में धुत रवीना टंडन ने 3 महिलाओं को बेरहमी से पीटा
बेटी दाशा के जन्म के 3 साल बाद साल 1984 दोनों का तलाक हो गया था साल 1991 में रूस छोड़कर अमेरिका आ गयी थी उनकी बेटी दाशा एक मशहूर आर्ट कलेक्टर है बता दें कि मर्डोक के पहले से छह बच्चे हैं उनकी पहली शादी एक ऑस्ट्रेलियाई फ्लाइट अटेंडेंट पैट्रिसिया बूकर से हुई थी जिनसे उन्होंने 1960 के दशक के अंत में तलाक ले लिया था.
वो अपनी दूसरी पत्नी है अनातोरोफ से साल 1999 में तलाक लेने से पहले 30 से ज्यादा सालों तक एक साथ थे इसके बाद वेंडीटिंग से उनकी तीसरी शादी साल 2013 हमें समाप्त हो गयी थी मर्डोक ने चौथी शादी साल 2016 में 85 साल की उम्र में 65 साल की मॉडल जेरी हॉल के साथ की थी ये शादी 6 साल ही चली थी और दोनों साल 2022 में अलग हो गए थे.
आरती सिंह ने बड़े भाई कृष्णा अभिषेक के सामने बिकनी पहनकर पति के साथ की अठखेलियां
और अब उनको एक बार फिर जोकोवा रिटाइर्ड से प्यार हुआ बट उन्होंने बिना देर किये एक बार फिर शादी का चली है मर्डोक का जन्म 1931 में ऑस्ट्रेलिया में हुआ लेकिन वर्तमान में वो अमेरिका के नागरिक भी हैं 1952 में विरासत में पिता से मिली कंपनी ऑस्ट्रेलिया न्यूज लिमिटेड के एमडी बने इसके बाद उन्होंने 50 और 60 के दशक में मीडिया बिज़नेस को तेजी से आगे बढ़ाया.
मर्डोक अमेरिका ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के बड़े न्यूज़ पेपर और चैनल्स के मालिक हैं मर्डोक ब्रिटेन में मशहूर द टाइम, संडे टाइम्स, द सन समेत कई अखबारों के मालिक हैं अमेरिका में वॉल स्ट्रीट, जर्नल न्यूयॉर्क पोस्ट, डाउ जोन्स, लोकल मीडिया ग्रुप्स, 7 न्यूज इंफॉर्मेशन सर्विसेज, फॉक्स टीवी ग्रुप और स्काई इतालिया में उनकी ओनरशिप भी है.
फिल्मों में आते ही एक्ट्रेस ने तोड़ी इमेज, आदर्श बहू बनकर मिली पॉपुलैरिटी
मर्डोक की ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी फॉक्स फ़िल्म और टेलीविज़न इंडस्ट्री की नामी कंपनी है स्पोर्ट्स के मशहूर चैनल स्टार स्पोर्ट्स मशहूर टीवी चैनल नेशनल जियोग्राफी और ब्रिटिश स्काई ब्रॉडकास्ट में उनकी हिस्सेदारी है मर्डोक की कुल संपत्ति 89.9 बिलियन डॉलर यानी करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये है.
बता दें कि 2 साल पहले ही रुपर्ट मर्डोक ने रिटायरमेंट ले लिया है और अब उनकी मीडिया कम्पनीज़ बढ़े बेटे लैचलान देखते है फिलहाल आप खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
TV Actress DIVORCED 2 Times: श्वेता तिवारी, चाहत खन्ना, स्नेहा वाघ, चारु असोपा, दीपशिखा आदि