सैफ अली खान के इलाज में खर्च हुई रकम देखकर लोगों की आंखें फटी रह गई है सैफ के ट्रीटमेंट की ₹35,00,000 लगे हैं उनकी इंश्योरेंस कंपनी ने ₹25,00,000 देने की मंजूरी दे दी है बाकी का खर्च खुद सैफ उठाएंगे सैफ के पास नेवा बूपा कंपनी की पॉलिसी है सोशल मीडिया पर ली*क हुए डॉक्युमेंट्स में खुलासा हुआ है कि सैफ ने अपने इलाज के लिए 35,95,000 का क्लेम किया है जिसमें से ₹25,00,000 बीमा कंपनी की ओर से अप्रूव़ कर दिए गए हैं.
16 जनवरी को हमले के बाद सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था लीलावती ना सिर्फ मुंबई बल्कि एशिया के सबसे अच्छे हॉस्पिटल्स में से एक है सैफ को लीलावती हॉस्पिटल के एक स्वीट रूम में रखा गया है 16 जनवरी को रात 1 बजकर 37 मिनट पर एक शख्स सैफ और करीना के घर में घुसा था उसने तैमूर और जेह की नैनी से ही ₹1,00,00,000 की मांग की थी इस दौरान उसने नैनी पर हमला कर दिया नैनी वहाँ से चीख कर भागी आवाज सुनकर सैफ और करीना भी वहाँ आ गए.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
इसके बाद सैफ और हमलावर के बीच झड़प हुई सैफ ने घर की सारी औरतों और बच्चों को अपनी बिल्डिंग के 12वें फ्लोर पर भेज दिया हमलावर ने ब्लेड निकालकर सैफ पर हमला कर दिया इस दौरान उसने सैफ पर अंधाधुंध वार किए उसने सैफ को छे जगह चाकू मारा हमले में सैफ बुरी तरह घायल हो गए हमलावर ने चाकू सैफ के शरीर में धंसा दिया और मौका पाकर भागने में कामयाब रहा जिसके बाद ऑटो से सैफ को लीलावती हॉस्पिटल लाया गया.
जहाँ 5 घंटे की लंबी सर्जरी के बाद उनकी रीढ़ से ब्लेड का ढ़ाई इंच का टुकड़ा निकाला गया सैफ अब ठीक है और खतरे से बाहर हैं उन्हें आइसीयू से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है वो चल फिर रहे हैं और नॉर्मल डाइट ले रहे हैं उन्हें एक हफ्ते बेड रेस्ट की सलाह दी गई है दो 3 दिन बाद वो अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो जाएंगे हालांकि उनके इलाज का खर्च देखकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा वेल आप क्या कहेंगे इस पर हमें कमेंट में जरूर बताएं.