करिश्मा कपूर सैफ और करीना के घर आती है तो सैफ काफी परेशान हो जाते हैं ये खुलासा करीना कपूर खान ने किया उन्होंने कहा जब भी लोलो उनकी बड़ी बहन उनके घर आती है तो सैफ परेशान हो जाते हैं करीना ने ये बताया की करीना के घर ए सी टेम्परेचर होती है जो कि सैफ और करीना के एडजस्टमेंट की वजह से होती है लेकिन करिश्मा के घर ए सी टेम्परेचर 25 डिग्री होता है इसलिए जब वह सैफ और करीना के घर आती है.
सिर्फ़ इसी वजह से चुपचाप ससुराल से निकाल गई है ऐश्वर्या
तो वहीं टेम्परेचर वो चाहती है इसलिए वो अपने हिसाब से इसी टेम्परेचर को चेंज कर देती है और ऐसा जब करती है वो उस वक्त डिनर कर रहे होते हैं सैफ और करीना उनके साथ मिलकर और करिश्मा की इस चालाकी से सैफ बहुत नाराज हो जाते हैं वो कहते है थैंक गॉड मेरी शादी बेबो से हुई है कम से कम वी कॉंप्रमाइज़ कर लेती हैं करीना ये बताती हुई नजर आई की मजाक में सैफ ये भी कह बैठे थे.
![Saif Ali Khan vented his anger by calling Karisma Kapoor home Saif Ali Khan vented his anger by calling Karisma Kapoor home](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/07/Saif-Ali-Khan-vented-his-anger-by-calling-Karisma-Kapoor-home-300x171.jpg)
इन छोटी छोटी चीजों की वजह से ही कई बार तलाक हो जाते हैं तो यहाँ पर आपको बता दें कि करीना और सैफ अजस्ट करते हैं लेकिन करिश्मा एडजस्ट नहीं कर पाती फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.