बहुत कम ही लोगों को पता है लेकिन सैफ अली खान जब बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग करियर को पीक पर नहीं ला पाए थे जब उनके करियर के शुरुआती दौर में वो कर रहे थे फिल्मों को लेकर फिल्मों क्वे चुनाव को लेकर अपनी एक्टिंग को लेकर एक्टिंग की दुनिया में अपनी जगह बनाने को लेकर जब कर रहे थे सैफ अली खान स्ट्रगल उस वक्त करीना नहीं बल्कि सैफ की पहली पत्नी अमृता थीं.
अमिताभ बच्चन दोबारा बने दादा, आराध्या के छोटे भाई आये सामने
उनके सपोर्ट सिस्टम अमृता ने उन्हें जिस तरह सम्भाला था जैसे उन्हें गाइड किया था अपने अनुभवों की वजह से अमृता ने सैफ को आगे बढ़ाने में काफी मदद की थी इस बात को सैफ ने भी स्वीकारा था आज भले ही इन दोनों के रास्ते जुदा हो आज भले ही ये दोनों एक दूसरे से सामना करने से भी बचते हैं भले ही दोनों की दुनिया ही अलग हो चुकी हो.
हार्ट अटैक की वजह से 48 की उम्र में इस मशहूर एक्टर का हुआ दर्दनाक निधन
लेकिन बावजूद इसके इस सच को नहीं ठुकराया जा सकता है ये पटौदी परिवार के नवाब सैफ जो कर रहे हैं अपने लैविश लाइफ अपनी पत्नी दूसरी पत्नी करीना के साथ एन्जॉय उन्हें कभी मुश्किल खड़ी में सबसे ज्यादा सपोर्ट उनकी पहली पत्नी ने दिया ये बात अलग है कि जब उनका तलाक हुआ काफी बुरे फेस से इनका रिश्ता गुजर रहा था.
![Saif had to take help from his ex-wife Amrita, this happened after 17 years of divorce Saif had to take help from his ex-wife Amrita, this happened after 17 years of divorce](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/03/Saif-had-to-take-help-from-his-ex-wife-Amrita-this-happened-after-17-years-of-divorce-300x171.jpg)
दोनों एक दूसरे पर कई इल्ज़ाम लगा चुके थे जिसके कारण हम एक दूसरे से ये जब तक जरूरी नहीं होता मिलना भी पसंद नहीं करते फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
सलमान खान पर केआरके ने किया हमला