बॉलीवुड के एक्टर रणबीर कपूर और बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को एक साथ मनाते आपने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा आपके इंतज़ार का अब वक्त खत्म हो चुका है क्योंकि इंतजार की करीब खत्म हो चुकी है ये सलमान और रणबीर साथ साथ आ चुके हैं जी हाँ आलिया रणबीर सलमान के घर पर पार्टी करने पहुंचे और तस्वीर हो गई वायरल.
टीवी छोड़ एक्ट्रेस ऐसे बन गई करोड़पति, नवरात्रि में खरीदा करोड़ों का घर
वेल रणबीर कपूर इन दिनों अपने रामायण को लेकर जो चर्चा में हैं पत्नी आलिया के साथ एक तस्वीर को लेकर सुर्खियों में आए हैं ईद का त्योहार सलमान खान के घर गेलेक्सी अपार्टमेंट पर रणबीर आलिया मनाने पहुंचे वायरल तस्वीरों का यही कहना है जो हम आप सबके बीच लेकर आए इससे पहले रणबीर और सलमान के बीच कैटरीना कैफ की वजह से कभी पास नहीं आये.
मुकेश अंबानी का ये तोहफ़ा पाकर शर्म से लाल हुईं पत्नी
जो काफी ज्यादा मतभेद थे वो मतभेद ईद पर खत्म हो गई है अब ये कहना गलत नहीं होगा जी हाँ 11 अप्रैल को दुनिया भर में ईद का जश्न मना और सलमान ने भी अपने चाहने वालों को ईद की शुभकामनाएं दीं गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान स्पॉट किए गए गुजरात के जामनगर स लौटकर जहाँ रणबीर आलिया को भी उन्होंने स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जी हाँ वॉर्म वेलकम रणवीर आलिया का सलमान ने अपने घर पर किया है.
![Salman gives grand welcome to Ranbir-Alia on Eid Salman gives grand welcome to Ranbir-Alia on Eid](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/04/Salman-gives-grand-welcome-to-Ranbir-Alia-on-Eid-300x171.jpg)
और ऐसे में भाईजान की करीबी शख्स में रणबीर आलिया भी शामिल है लोगों को ये जानकर काफी ज़्यादा खुशी भी है बांद्रा स्थित अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान का ईद बहुत ही शानदार तरीके से सेलिब्रेट होना इस बार फैन्स के लिए काफी बड़ी बात रही फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
अमिताभ की पोती आराध्या बच्चन के आगे है ये चुनौतियाँ, परिवार ने जताई चिंता