59 साल के हुए बॉलीवुड के सिकंदर सलमान खान के बर्थडे पर हुई पार्टी, यूलिया पर भी साल बड़ी संगीता पड़ी भारी, तो खानदान के साथ सेलेब्स भी हुए बर्थडे बैश में शामिल, जी हाँ बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान कल 27 दिसंबर को अपना 59वां जन्मदिन मनाया तो सिकंदर के बर्थ डे का जश्न बीती शाम से ही शुरू हुई हो गया था आखिर भाईजान के बर्थडे पर उनकी छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर एक खास पार्टी जो होस्ट की गई थी.
तो आइये बताते हैं आपको सलमान के 59वें बैश का आउटसाइड और इनसाइड नजारा के बारे में, सबसे पहले बताते हैं बर्थडे बॉय सलमान के लुक के बारे में, हाई टाईट सिक्योरिटी में सलमान को कैप्चर किया गया था लाइट कलर के जैकेट पहने आफ्टर बेहद हैंडसम लग रहे थे उनका स्वैग भी इस मौके पर खूब दिखाई दे रहा था तो उनकी बुलेटप्रूफ कार में उनके साथ सेक्युरिटी भी मौजूद थीं. सलमान के जन्मदिन का जश्न हो और इसमें खान खानदान शामिल ना हो ऐसा भला कैसे हो सकता है.
- 59 की उम्र में कुंवारे पापा बनेंगे सलमान खान!
- विक्की कौशल की फिल्म छावा में CBFC ने करवाए ये बदलाव!
- चौंकाने वाला! सैफ अली खान पर हमले की घटना के बाद करीना कपूर ने तलाक पर पोस्ट शेयर किया
ऐसे में सलमान खान की छोटी और लाडली बहन अर्पिता खान शर्मा भी पार्टी में शामिल हुईं इस दौरान वो बेहद खूबसूरत भी लग रही थी सलमान के छोटे भाई अरबाज खान अपनी दूसरी बेगम शूरा खान के साथ पार्टी में आए दोनों को कैजुअल लुक में यहाँ देखा गया, दोनों ही सलमान के बर्थडे में शिरकत करने पहुंचे थे. सलमान के सबसे छोटे भाई सोहेल खान भी भाई का जन्मदिन मनाने के लिए बहन अर्पिता के घर आए इस मौके पर उनकी झलक को भी मीडिया ने अपने कैमरे में कैद किया.
सोहेल खान के बड़े बेटे और सलमान के भतीजे निर्वाण खान भी बर्थडे बैश के मेहमान बने, आर्मी स्टाइल हाफ स्वेटर में निर्वाण बेहद हैंडसम लग रहे थे परिवार के अलावा सलमान के करीबी राहुल कुणाल, निखिल द्विवेदी और साजिद भी उनके जन्मदिन की दावत में आए सलमान के खास दोस्त रहे दिवंगत बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान भी उनकी पार्टी में पहुंचे थे. ऐनिमल स्टार बॉबी देओल भी इस मौके की रौनक बढ़ाने आए इस दौरान उन्हें ब्लैक कलर की टीशर्ट में स्पॉट किया गया था.
सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस संगीता बृजलानी भी उनकी पार्टी में पहुंचीं 64 साल की संगीता का ग्लैमर देख कोई उनकी उम्र से धोखा खा जाये. सलमान खान की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी उनकी बर्थडे पार्टी में आई थी पर संगीता के आगे वो फीकी ही पद गयी, बावजूद इसके की दोनों की उम्र में पूरे 20 साल का अंतर है. इनके अलावा ऐक्टर रितेश देशमुख भी सलमान की पार्टी में अपने बच्चों और पत्नी जेनेलिया देशमुख के साथ आए थे, सलमान के जश्न में परिवार के साथ डॉक्टर शब्बीर आहलूवालिया भी शामिल हुए.
और भी कई स्टार्स को इस पार्टी की शोभा बढ़ाते हुए देखा गया यास्मिन को भी सलमान की बर्थडे पार्टी में जाते हुए स्पॉट किया गया था बात सलमान की करें तो ऐसी चर्चा है कि हर साल की तरह एक्टर अपने बर्थ डे के दिन अपने घर के बाहर फैन्स से मिलने आएँगे ऐसे में ज़ाहिर है कि भीड़ का हुजूम भी सलमान खान को देखने के लिए उमड़ेगा वहीं पुलिस ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है सलमान खान के घर के बाहर बैरी गेट्स और सुरक्षा दोनों ही बढ़ा दी गई है.