महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के घर हुई गणपति पूजा, बप्पा के दर्शन करने के लिए बॉलीवुड सितारों का लगा मेला, छोटी बहन अर्पिता संग आई भाईजान सलमान तो शिल्पा भी बनी गणेश पूजा की मेहमान, पति जहीर का हाथ थामे आईं सोनाक्षी तो देसी लुक में छा गईं दिशा पाटनी हर ओर जहाँ गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लग रहे हैं तो आमची मुंबई मेँ इस उत्सव की एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव को आम से लेकर खास तक हर कोई बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाता है.
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण की हुई सीजेरियन डिलीवरी, 7 दिनों बाद भी हॉस्पिटल में हैं भर्ती
तो अब ऐसी ही रौनक सजी हुई नजर आई है महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के घर आखिर सीएम हाउस पर बीती शाम रविवार को सितारों के लिए गणपति दर्शन और खास पूजा जो रखी गई थी जिसमें बी टाउन से लेकर टीवी और क्रिकेट जगत के सेलेब्स का जमावड़ा भी लगा था तो आइये हम आपको बताते हैं इस खास वक्त के खूबसूरत नजारे के बारे में तो सबसे पहले तो गणपति पूजा के होस्ट और सीएम एकनाथ शिंदे की झलक सामने आई है हाई टाइट सिक्युरिटी के बीच शिंदे ने मीडिया के लिए पोस्ट किये.
यह भी पढ़ें: मलाइका के पिता के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे सलमान खान, आखिर क्यों?
इस मौके पर सीएम को व्हाइट शर्ट और पैंट में देखा गया शिंदे ने मौके पर मौजूद मीडिया का अभिवादन भी किया सिकंदर सलमान खान अपनी लाडली और छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा के साथ एकनाथ शिंदे के घर गणपति दर्शन के लिए पहुंचे थे भाईजान ने ग्रीन कार्पेट पर आकर तो मीडिया के लिए पोज़ नहीं किये लेकिन पूजा के अंदर से आई कुछ तस्वीरों में उनकी झलक जरूर देखने को मिली इस दौरान सलमान को फेडेड ब्लू कलर की शर्ट और जीन्स में देखा गया सीएम ने उन्हें पटका और गुलदस्ता देकर उनका स्वागत भी किया.
![Salman Khan along with sister Arpita participated in CM Eknath Shinde's Ganesh Puja, a fair of stars took place Salman Khan along with sister Arpita participated in CM Eknath Shinde's Ganesh Puja, a fair of stars took place](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/09/Salman-Khan-along-with-sister-Arpita-participated-in-CM-Eknath-Shindes-Ganesh-Puja-a-fair-of-stars-took-place-300x171.jpg)
वहीं अर्पिता इस मौके पर ग्रीन कलर के हेवी सूट में तैयार होकर आई थी बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी सीएम के घर हुए गणपति उत्सव की मेहमान बनी पिंक और ग्रीन कलर की डबल शेड साड़ी पहन शिल्पा को यहाँ कैप्चर किया गया लाइट जूलरी और बालों का बंद बनाएं शिल्पा ने अपने लुक को एक क्यूट पोटली बैग के साथ कंप्लीट किया था हस्बैंड वाइफ के तौर पर इस साल एक साथ अपना पहला कण पति मना रहे सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को भी यहाँ रौनक बढ़ाते हुए देखा गया.
लाइट ब्लू कलर के अनारकली सूट में जहाँ सोनाक्षी बेहद प्यारी दिख रही थी वहीं जहीर को पिंक प्रिंटेड कुर्ता और पजामा मी देखा गया इस मौके पर शॉटगन की बेटी ने मीडिया के आगे जहीर के लिए अपना पीडीएवी ज़ाहिर किया बॉलीवुड के संजू बाबा यानी की संजय दत्त को भी शिंदे ने अपने घर पर रखें गणपति सेलिब्रेशन के लिए इनवाइट किया था तो इस मौके पर संजय अपनी बीवी संग नहीं बल्कि अकेले ही स्पॉट हुए सफेद कुर्ते पजामे के साथ बाबा ने अपने लुक को सोने की भारी भरकम चैन के साथ पूरा किया था.
यह भी पढ़ें: रानू मंडल फिर भीख मारने को मजबूर, घर आने वालों को मारती हैं झाड़ू
हीरो नंबर वन गोविंदा तो बीते कुछ वक्त पहले ही एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना में शामिल हुए थे ऐसे में उनका यहाँ आना तो तय ही था व्हाइट शर्ट और पैंट पहन गोविंदा गणपति का आशीर्वाद लेने सीएम के घर पहुंचे थे बॉलीवुड डीवा दिशा पाटनी अपने देशी लुक को यहाँ फ्लॉन्ट करती दिखीं एक्ट्रेस इस मौके पर ऑल ब्लैक सूट में नजर आयीं खुले बालों और झुमके पहन दिशा बेहद प्यारी दिख रही थी.
लाल साड़ी में सज धजकर टी सिरीज़ के चेयरमैन भूषण कुमार की वाइफ दिव्या खोसला कुमार भी शिंदे की गणपति पूजा में आई थी और ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि टीवी सेलेब्स भी शिंदे रखी गई गणेश पूजा में शामिल हुए इनमें से सबसे पहला नाम पॉपुलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल यानी की ऐक्टर दिलीप जोशी का रहा गोल्डेन कलर के कुर्ता पजामा और माथे पर टीका लगा है दिलीप को यहाँ कैप्चर किया गया.
यह भी पढ़ें: मलाइका के सौतेले पिता के निधन पर पुलिस ने किया गंभीर खुलासा
पूर्व क्रिकेट हरभजन सिंह अपनी बीवी गीता बसरा के साथ यहाँ पहुंचे थे ब्लू कुर्ते में जहाँ हरभजन हैंडसम लग रहे थे वहीं गीता बसरा ग्रीन कलर के सूट में प्यारी दिख रही थीं इनके अलावा एक्टर आर माधवन भी मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे के आवास पर पहुंचे मशहूर डायरेक्टर मधुर भंडारकर भी इस पूजा में शामिल हुए काले रंग के कुर्ते में वो यहाँ नज़र आए नील नितिन मुकेश भी कढ़ाईदार काले रंग की शेरवानी में पहुंचे.
डायरेक्टर रोहित शेट्टी काले रंग की नेहरू जैकेट में यहाँ नजर आए ऐक्टर सुनील शेट्टी, जीतेंद्र, तुषार कपूर, राजकुमार हिरानी, एक्ट्रेस सोनल चौहान, हिमेश रेशमिया और उनकी बीवी भी इस पूजा के मेहमान बने तो सोशल मीडिया स्टार ओरी को भी यहाँ स्पॉट किया गया था अपने साथ ओरी एक यूनिक बैग भी लेकर पहुंचे थे वैसे आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.