सलमान खान सिकंदर से बड़ा कमबैक करने वाले है फ़िल्म को एआर मुरुगदास डायरेक्ट कर रही है साजिद नाडियाडवाला फ़िल्म के प्रोड्यूसर हैं फ़िल्म को बड़ा बनाने में मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं जितनी भी अपडेट आए उनसे फ़िल्म के स्केल का अच्छा खासा आइडिया लग चुका है हाल ही में सिकंदर के गानों पर भी अपडेट आया है पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में सलमान और रश्मिका ने दो गाने शूट किए हैं.
यह भी पढ़ें: गोविंदा की तबियत हुई फिर से नासाज़, चुनावी रैली में एक्टर के सीने में उठा दर्द..अस्पताल में हुए भर्ती
पहले ईद के बैकड्रॉप में शूट किया गया है और दूसरा होली को लेकर है ईद वाले गाने की फील्ड कव्वाली जैसी है रिपोर्ट में बताया गया सिकंदर एक सेलिब्रेशन की तरह है और साजिद सलमान और मुरुगदास का और आइडिया था की एक 2025 की रिलीज के लिए एक अपबीट ऐल्बम तैयार की जाए इस महीने की शुरुआत में सलमान और रश्मिका ने दो डांस नंबर शूट किए हैं जिन्हें होली और ईद के बैकड्रॉप में शूट किया गया है.
यह भी पढ़ें: आराध्या के जन्मदिन पर ऐश और अभिषेक हुए एक, दुबारा आयी खुशियां
ये दोनों गाने चार्टबस्टर बनने वाले हैं क्योंकि सेट पर भी हर कोई इन पर झूम रहा था सलमान को भी लगता है की ये प्रीतम की सबसे बेस्ट कॉंपोज़िशन है सिकंदर की पूरी टीम को भरोसा है की वो ऐसा ऐल्बम डिलिवर करने वाले हैं जिससे लंबे समय तक याद रखा जाएगा सिकंदर के ऐक्शन में एकदम नया फ्लेवर है साजिद नाडियाडवाला ने विजुअल्स के साथ जो किया है उसे देखकर ऑडियंस हैरान रह जाएगी इन दो डान्स नंबर के अलावा दो और गाने शूट किए जाएंगे.
![Salman Khan and Rashmika Mandanna shot two big songs for Sikandar, what is their story Salman Khan and Rashmika Mandanna shot two big songs for Sikandar, what is their story](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/11/Salman-Khan-and-Rashmika-Mandanna-shot-two-big-songs-for-Sikandar-what-is-their-story-300x171.jpg)
जिनमें से एक रोमैन्टिक नंबर है अभी उस पर काम चल रहा है सिकंदर के बाकी गाने जनवरी में शूट किए जाएंगे मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि फिलहाल हैदराबाद में सिकंदर की शूटिंग चल रही है ये काफी लम्बा स्केड्यूल है इस शेड्यूल में सलमान, रश्मिका, सत्यराज और शरमन जोशी साथ में हैं फ़िल्म की आगधी शूटिंग हो चुकी है और मेकर्स का प्लैन है कि जनवरी 2025 तक पूरी फ़िल्म रैप कर ली चाहिए.
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या ने पति अभिषेक को मारा ताना कह दी ये बात
बता दें की शूटिंग के साथ ही मेकर्स ने पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी चालू कर दिया है हाल ही में एक वीडियो चल रहा था जहाँ प्रतीक बब्बर सिकंदर के डबिंग के लिए यशराज स्टूडियोस जा रहे थे उन्होंने फ़िल्म में सत्यराज के बेटे का रोल किया है सिकंदरी 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.