ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान की जोड़ी पर एक बार फिर नेटिजन्स कर रिऐक्शन हुआ है वायरल दरअसल हम बात कर रहे हैं उस वक्त की जब ऐश्वर्या स्टेज पर अवार्ड लेने पहुंची थीं एक अवॉर्ड शो का वो वीडियो है जो नेट पर फिर वायरल हुआ है वहाँ पर श्रीदेवी भी थीं ऐश्वर्या के साथ और सामने अवार्ड शो में बैठे थे सलमान.
जान्हवी कपूर ने पहली बार लोगों के ठहरने के लिए खोला श्रीदेवी का समुद्रतटीय बंगला
और उनकी आंखें सिर्फ ऐश्वर्या राय बच्चन को देख रही थीं ऐश्वर्या के हाथ में फ्रैक्चर लगा दिख रहा था वीडियो में लोग देख कह रहे थे ये टॉक्सिक लव स्टोरी है एक ने लिखा है कि आखिर वो इन्हें देख क्यों रहे है एक ने ये भी लिखा नेटिजन्स रिऐक्ट करते हुए कि सलमान और ऐश्वर्या की फाइट के बाद का ये वीडियो है.
सानिया मिर्ज़ा के घर में बजने वाली है शहनाई
हालाँकि सच जो भी हो ऐश्वर्या और सलमान खान के बीच वायरल हुए उस मोमेंट को लेकर लोग अपनी राय ले देने से अब भी पीछे नहीं हटते हैं बता दें आप सबको ऐश्वर्या सलमान खान फ़िल्म हम दिल दे चुके सनम में सुपरहिट जोड़ी बन रहे थे जिनकी केमिस्ट्री लोगों को पसंद आई थी.
![Salman Khan behaved like this after seeing injured Aishwarya Rai Bachchan on stage Salman Khan behaved like this after seeing injured Aishwarya Rai Bachchan on stage](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/05/Salman-Khan-behaved-like-this-after-seeing-injured-Aishwarya-Rai-Bachchan-on-stage-300x171.jpg)
जिसके बाद इन्होंने हम तुम्हारे हैं सनम फ़िल्म में भी किया था काम वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान आने वाले समय में संजय लीला भंसाली की फ़िल्म बाजीराव मस्तानी में भी नजर आ सकते थे ये कहा जा रहा था हालांकि इससे पहले इनका ब्रेकअप हुआ.
पत्नी ऐश्वर्या के साथ जल्द ये बड़ी खुशखबरी देंगे अभिषेक बच्चन
और प्लस कदर इनका रिश्ता टूटा इतने बुरे फेज में आकर टूटा कि उन्होंने फिर कभी एक दूसरे की तरफ न मुड़ने का फैसला लिया फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.