जहाँ एक तरफ सलमान खान की सिक्योरिटी और तेजी से बढ़ा दी गई है बाबा सिद्दीकी के निधन के बाद हाई क्लास सेक्युरिटी सलमान को मिल रही है उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पुलिस फोर्स और ज्यादा तादाद में तैनात है वहीं दूसरी तरफ सलमान के परिवार ने ये अर्जी डाली है कि सलमान खान से उनके दोस्त करीबी कुछ दिनों के लिए मिलने का प्रयास ना करें सलमान खान को पूरी तरह से सुरक्षित रखने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: “सलमान ख़ान के बदले मेरी जान ले लो”- लॉरेंस बिश्नोई से माफ़ी माँगा
वहीं दूसरी तरफ सलमान खान को लेकर बड़ी खुशखबरी आई है रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन के सेट का एक वीडियो जो डाला है इसमें सलमान खान की एंट्री के सीन पर अंदाजा लगाया जा रहा है जी हाँ सिंगर में एक बार फिर से रोहित शेट्टी और अजय देवगन की बॉन्डिंग आप देख पाएंगे पिक्चर नए रिकॉर्ड जो बना चुकी है ट्रेलर रिलीज के साथ इस पर इंडियन सिनेमा इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा ट्रेलर माना जा रहा है सिंघम अगेन का.
![Salman Khan gave great news amid the case of Baba Siddiqui's death Salman Khan gave great news amid the case of Baba Siddiqui's death](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/10/Salman-Khan-gave-great-news-amid-the-case-of-Baba-Siddiquis-death-300x171.jpg)
तो इसमें पूरी स्टारकास्ट को थोड़ा थोड़ा समय मिला है कहा जा रहा है इसमें सलमान भी दिखाई देंगे जिसकी एंट्री हित भी रोहित शेट्टी ने तैयार कर दी है जिसे लेकर ही सलमान की हो रही है चर्चा सलमान खान की एंट्री होगी तो ये उनके फैन्स के लिए एक बड़ा तोहफा से कम नहीं होगा फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: रतन टाटा की राजगद्दी से बेदख़ल हुए छोटे भाई, नहीं मिली फूटी कौड़ी