सलमान खान ने अपने भतीजे अरहान खान को हिंदी ना बोलने पर सरेआम फटकार लगाई है. सलमान ने अपने भतीजे अरहान से कहा कि तुम्हें शर्म आनी चाहिए. सलमान खान बॉलीवुड के उन चुनिंदा ऐक्टर्स में से है जो आज भी हिंदी में बात करना पसंद करते हैं, वो इस बात के सख्त खिलाफ़ रहे हैं की आज के बॉलीवुड ऐक्टर्स हिंदी नहीं जानते और ज्यादातर वो अंग्रेजी का इस्तेमाल करते हैं. सलमान का मानना रहा है कि जनता हिंदी ज्यादा जानती है तो इसलिए एक्टर्स को ज्यादा से ज्यादा हिंदी में अपने फैन्स के साथ कम्यूनिकेट करना चाहिए.
हाल ही में हिंदी भाषा को लेकर सलमान ने सरेआम अपने भतीजे और अरबाज खान के बेटे अरहान खान और उनके दोस्तों को फटकार लगा दी दरअसल अरहान अपने दोस्तों के साथ मिलकर सलमान खान का पॉडकास्ट शूट कर रहे थे इस दौरान वो सलमान से अंग्रेजी में बात किये जा रहे थे लगातार सभी अंग्रेजी में बोल रहे थे इस पर सलमान ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा कि सब लोग हिंदी में बात करो, सलमान की यह बात सुनकर अरहान और उनके दोस्त शांत हो गए.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
लेकिन फिर अरहान के एक दोस्त ने दबी आवाज में कहा कि इन लोगों को हिंदी नहीं आती इन लोगों की हिंदी बहुत खराब है, इस पर सलमान भड़क गए और उन्होंने तीनों की क्लास लगा दी. सलमान ने अपने भतीजे और उनके दोस्तों को डांटते हुए कहा की तुम लोग हिंदी नहीं जानते हो इस पर तुम्हें शर्म आनी चाहिए. सलमान ने आगे कहा कि तुम लोगों को उन दर्शकों का ध्यान रखना चाहिए जो पूरी तरह से हिंदी में बोलते हैं सलमान की इस बात को सुनकर तीनों शर्मिंदा हो गए.
सलमान, शाहरुख, अमिताभ और अक्षय जैसे ही कुछ गिने चुने सुपरस्टार्स हैं जो आज भी हिंदी का इस्तेमाल करते हैं वरना नई जेनरेशन के स्टार और स्टार किड्स ना हिंदी पढ़ पाते है और न ही हिंदी बोल पाते हैं इसलिए पब्लिक भी उनसे खास कनेक्ट नहीं कर पाती इसलिए नए स्टार्स की ज्यादातर फ़िल्में धड़ल्ले से फ्लॉप हो जाती है वेल आप क्या कहेंगे सलमान की इस डांट पर अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं.