सलमान खान के जीजू आयुष को लेकर आई बड़ी खबर सामने बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान अपनी फैमिली से काफी प्यार करती है लेकिन उनके दिल में सबसे करीब उनकी छोटी बहन अर्पिता खान है सलमान खान ने एक शो में खुद बताया था कि उन्होंने अर्पिता को अपनी बेटी की तरह पाला है इसलिए उनसे लगाव ज्यादा है ऐसे में जब अर्पिता सी आयुष शर्मा ने प्यार किया तो शादी के लिए सलमान के पास गए तो क्या हुआ?, आयुष ने इसके बारे में सारा का सारा खुलासा कर दिया.
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के यूट्यूब चैनल पर आयुष शर्मा ने अपना एक इंटरव्यू दिया था और इस दौरान आयुष ने उस समय का किस्सा ज़ाहिर किया जब वो सलमान खान के पास गए थे अर्पिता के साथ शादी का प्रपोजल लेकर, हर्ष, भारती और आयुष शर्मा से पूछा गया कि आपने अर्पिता का हाथ कैसे मांगा मतलब शादी की बात करने आप किसके पास गए थे इस पर आयुष शर्मा ने कहा कि मैं और अर्पिता काफी समय से दोस्त थे और हमारे बारे में अर्पिता की मॉम को पता था.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
एक दिन अर्पिता का फ़ोन आया की भाई बुला रहे हैं मैं पहुँच गया गैलैक्सी तो कुछ देर भाई ने अर्पिता के सामने मुझसे बातचीत की उस समय भाई ने मुझसे कई सवाल किए, आयुष शर्मा ने कहा कि इधर उधर की बात करते हुए भाई ने पूछा तुम कमाते कितना हो मैंने कहा कुछ नहीं पापा पैसे भेज देते हैं और मैं कभी उनके सहारे ऑडिशन दे रहा हूँ लेकिन बात नहीं बनी इस पर भाई ने बोला तुम मुझसे मेरी बहन का रिश्ता मांग रहे हो ये बोलते हुए की मैं कुछ काम नहीं करता ना कुछ पैसे कमाता हूँ.
ये कहने के बाद भाई अर्पिता की तरफ मुड़े और बोले कहाँ से ढूंढकर लाई हो इस आदमी को यार बहुत ही सच बोलता है ये, इसके बाद भाई ने मुझे गले लगाया और बोले मुझे ये लड़का पसंद है और शादी कर सी उस समय मैं और अर्पिता हैरान हो गए थे और 17 नवंबर 1989 को अर्पिता खान का जन्म मुंबई में हुआ था बताया जाता है की अर्पिता को सलीम खान और हेलेन ने गोद लिया था और वो पूरे परिवार की सबसे ज्यादा लाडली है.