सलमान खान की फ़िल्म की एक्ट्रेस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस एक्ट्रेस को जेल में ले गई जेल में पुलिस ने उनके कपड़ों के अंदर हाथ डाला उन्हें नं*गा किया और यहाँ तक की उनके प्राइवेट पार्ट्स को भी टच किया साल 2022 में रिलीज हुई सलमान खान की फ़िल्म गॉडफादर ने उनके साथ एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर ने काम किया था कस्तूरी साउथ का जाना माना नाम है.
इसी साल 17 नवंबर को हैदराबाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और उसके बाद जेल में उनके साथ जो हुआ वो दिल दहला देने वाला है कस्तूरी अब जेल से बाहर आ गई है और एक ब्रॉडकास्ट में उन्होंने जेल में टॉर्चर किए जाने की पूरी वारदात सुनाई है जिसे सुनने के बाद फ़िल्म इंडस्ट्री से सन्न है कस्तूरी को एक बयान की वजह से पुलिस ने गिरफ्तार किया था कस्तूरी ने बताया कि जेल में बहुत गलत तरीके से जांच पड़ताल की जा रही थी.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
और तलाशी के दौरान कपड़ों को खुलवाया जा रहा था कस्तूरी ने कहा कि उनके पूरे दन पर कुछ नहीं था जांच करने के नाम पर पुलिस की तरफ से कपड़ों में हाथ डालकर चेकिंग की जा रही थी उन्होंने कहा कि इस तरह की चेकिंग इसलिए की जा रही थी ताकि ये पता चल सके कि हम कुछ लेकर जेल में नहीं जा रहे हैं कस्तूरी ने आगे बताया कि प्राइवेट पार्ट तक में हाथ लगाया जा रहा था.
इसके लिए अंडरगारमेंट्स में भी हाथ डाले जा रहे थे ताकि हम कुछ छिपा ना सके कस्तूरी ने कहा कि कपड़ों को खोलकर इस तरह से छानबीन काफी शॉकिंग था और वो इससे आज भी सदमे में है कस्तूरी अब जेल से बाहर आ गई है कस्तूरी साउथ फिल्मों की बड़ी स्टार हैं कस्तूरी ने पिछले दिनों तमिल लोगों के ऊपर एक बयान दिया था जिसकी वजह से उनकी गिरफ्तारी हुई थी फिलहाल कस्तूरी के इस बयान ने लोगों को हिलाकर रख दिया है.