7 साल पुराने गिले शिकवे भुलाकर सलमान खान 12 सितंबर की रात अपनी एक्स भाभी मलाइका अरोड़ा के घर पहुंचे पिता अनिल मेहता की मौत से टूटी मलाइका और उनके परिवार को सलमान ने ढांढस बताया हालांकि सिर्फ सलमान ही नहीं बल्कि मुश्किल की इस घड़ी में अर्पिता खान ने भी अपना बड़ा दिल दिखाया जिन मलाइका की वजह से कभी अर्पिता को दिल टूटने का दर्द सहन करना पड़ा था उन्हीं की हमदर्द बनी नजर आईं अर्पिता खान, पिता की मौत से टूटी मलाइका.
यह भी पढ़ें: पति के निधन के तुरंत बाद मलाइका अरोड़ा की माँ की बिगड़ी हालत, बड़ी खबर
तो एक्स भाभी का दर्द बाँटने आयी अर्पिता, कभी मलाइका की वजह से अर्पिता ने सहा था दिल टूटने का दर्द, अब एक्स भाभी को दुख में देख गिले शिकवे भुलाकर बन गई हमदर्द मलाइका अरोड़ा के लिए साल 2024 बेहद बुरा साल साबित हो रहा है जहाँ इस साल मलाइका का अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप हो गया तो अब एक्ट्रेस के सिर से पिता का साया भी उठ गया है 11 सितंबर को मलाइका के पिता ने अपनी घर की बालकनी से छलांग लगाकर जान दे दी.
यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा के पिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में फ्रैक्चर के कारण मौत की बात सामने आई है
अनिल मेहता मलाइका और अपने परिवार को जिंदगीभर का गम दे गए है दोस्त जैसे पिता को खोने के बाद मलाइका पूरी तरह से टूट गई है इस मुश्किल वक्त में मलाइका का सहारा बना हुआ है पूरा खान खानदान, वो परिवार जो कभी मलाइका का ससुराल हुआ करता था एक्स पति अरबाज खान से लेकर उनकी पत्नी शूरा खान अलवीरा खान और घर के बुजुर्ग सलीम सलमा और हेलेन तक खान परिवार के तमाम सदस्य मलाइका को ढांढस बंधा ने उनके घर पहुंचे.
![Salman Khan's sister Arpita's heart was broken because of Malaika Arora, now she sympathizes with her ex-sister-in-law Salman Khan's sister Arpita's heart was broken because of Malaika Arora, now she sympathizes with her ex-sister-in-law](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/09/Salman-Khans-sister-Arpitas-heart-was-broken-because-of-Malaika-Arora-now-she-sympathizes-with-her-ex-sister-in-law-300x171.jpg)
हालांकि लोगों को हैरानी तो तब हुई जब अर्पिता खान भी मलाइका के इस दर्द में शरीक हुईं नजर आईं हादसे वाले दिन यानी 11 सितंबर की शाम अर्पिता खान मलाइका की माँ के घर पहुंची थी तो वहीं बीते दिन जब मलाइका के पिता का अंतिम संस्कार कर दिया गया उस दिन भी अर्पिता दुख में डूबी अपनी एक्स भाभी का दर्द बांटने पहुंची थी देर रात तक अर्पिता मलाइका के मायके में रुकी रहीं थीं अर्पिता को मलाइका की माँ के घर पहुंचे देख कई सोशल मीडिया यूजर्स को वो पुराना किस्सा भी याद आ गया.
यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा ने पिता के निधन के बाद साझा किया भावुक पोस्ट
जब मलाइका की वजह से और पिता को दिल टूटने का दर्द सहना पड़ा था बता दें कि एक दौर था जब अर्जुन कपूर सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान को डेट कर रहे थे और पिता अपनी भाभी मलाइका अरोड़ा के बेहद करीब थी तब अर्पिता मलाइका को अपने दिल की हर बात बताया करती थी कहा जाता है कि उसी दौरान अर्जुन और मलाइका के बीच भी नजदीकियां बढ़ गई थी.
और पिता से इश्क लड़ाते लड़ाते अर्जुन अरबाज खान की बीवी मलाइका अरोड़ा संग भी पेंच लड़ा बैठे थे जिसका अंजाम ये हुआ एक तरफ तो अर्पिता का दिल टूटा तो दूसरी तरफ अरबाज और मलाइका की 17 साल पुरानी शादी तबाह हो गई थी बहरहाल अब हर कोई अपनी जिंदगी में वो वॉन कर चुका है जहाँ अर्पिता आयुष शर्मा के साथ हैप्पिली मैरिड हैं.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर! इस वजह से हुआ विकास सेठी का निधन, पैसों को लेकर हुआ था..
और दोनों बच्चों के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रही हैं वहीं इसी साल अर्जुन और मलाईका ब्रेकअप के बाद अपनी राहें अलग कर चुके हैं हालांकि मलाइका के पिता की मौत के बाद अर्जुन कपूर भी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड का सहारा बने हुए हैं फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.