सलमान खान की राखी बहन और पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ श्वेता रोहिरा का भयानक एक्सीडेंट हो गया है. श्वेता को गंभीर चोटें आई हैं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल से श्वेता की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वो बिस्तर पर बैठी दिखाई दे रही है उनके मुँह पर पट्टी लगी हुई है उनके हाथ पैर दोनों टूट गए हैं जिन पर प्लास्टर बांधा गया है. श्वेता को देखकर लग रहा है की उनके साथ काफी भयानक हादसा हुआ है.
श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करके बताया है कि आखिर उनके साथ क्या हुआ है श्वेता ने अपनी पोस्ट में लिखा है जिंदगी सरप्राइजेस से भरी होती है एक मोमेंट में कल हो ना हो गुनगुना रहे होते हैं और दूसरे ही मूवमेंट पर ज़िंदगी ये कहने का डिसाइड करती है की ‘मेरी चाय पकड़ो’ और एक बाइक आपके रास्ते में भेज देती है मेरी गलती ना होते हुए भी मैंने खुद को चलते चलते उड़ते पाया और फोर्स के साथ नीचे गिर गई टूटी हुई.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
हड्डी या चोट के निशान और बिस्तर पर अंतहीन घंटे ये सब मेरी लिस्ट में नहीं था, लेकिन शायद ब्रह्मांड ने सोचा कि मुझे धैर्य के पाठ की जरूरत है मैं अस्पताल ड्रामा में अपने खुद के मिनी-सोप ओपेरा में एक्टिंग करूँ सच तो ये है कि कभी कभी जिंदगी हमें तोड़ने के लिए हमें फिर से मजबूत करने के लिए झकझोरती है. मैं जानती हूँ कि ये सिर्फ एक चैपटर है पूरी कहानी नहीं.
श्वेता की पोस्ट को देखकर लग रहा है कि उनका बाइक से एक्सीडेंट हुआ है किसी बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी श्वेता सलमान की राखी बहन है वह हर साल रक्षाबंधन पर सलमान को राखी बांधती हैं श्वेता की शादी इस साल 2014 में एक्टर पुलकित सम्राट के साथ हुई थी लेकिन ये शादी 1 साल भी नहीं टिक पाई महज 11 महीनों के अंदर दोनों का तलाक हो गया.
श्वेता ने अपनी शादी टूटने का जिम्मेदार एक्ट्रेस को बताया था कहा जाता है कि शादीशुदा पुलकित यामी गौतम को डेट करने लगे थे और ये बात श्वेता को पता चल गयी थी श्वेता एक फैशन और स्टाइल ब्लॉगर है इसके साथ ही वो बुक्स के रिव्यूज़ भी करती है फिलहाल श्वेता की हालत देखकर फैन्स उनके लिए दुआएं कर रहे हैं.