तलाक के बाद अब सेलेब्रिटीज इतनी जल्दी मूवऑन करने लगे हैं कि लोग हैरान रह जा रहे हैं लेटेस्ट न्यूज़ एंट्रेंस समांथा रूथ प्रभु को लेकर आई है बताया जा रहा है कि समांथा एक बड़े डायरेक्टर संग इश्क लड़ा रही है अब ये 8 अगस्त को समांथा के एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली थी अब खबरें हैं कि समांथा का द फैमिली मैन के डायरेक्टर राज़ के साथ अफेयर चल रहा है.
69 साल की रेखा की दूसरी शादी पर लगी मुहर
समांथा ने द फैमिली मैन के दूसरे सीज़न में लीड रोल निभाया था यहीं से उनकी राज के संग गहरी दोस्ती हुई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई है इससे पहले समांथा की तेलुगु डायरेक्टर त्रिविक्रम के साथ अफेयर की खबरें थी विक्रम और समांथा एक साथ एक होटल में रुके थे जब उनकी पत्नी ने उन्हें साथ देख लिया तो उन्हें होटल से बाहर निकाल दिया था.
ब्रेस्ट कैंसर से तड़पती हिना ख़ान की हालत पर करन मेहरा का छलका दर्द
अब कहा जा रहा है कि नागा चैतन्य की सगाई के बाद समांथा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती है और इसमें उन्हें राज़ का साथ मिला है समांथा और नागा की शादी इस साल 2017 में हुई थी दोनों की ये लव मैरिज थी बड़े धूमधाम से दोनों ने शादी रचाई थी पूरे देश में इस शादी के खूब चर्चे हुए थे दोनों का शुरुआत में काफी प्यार था लेकिन अचानक साल 2021 में समांथा ने नागा से तलाक का ऐलान कर दिया.
![Samantha Ruth Prabhu Affair With The Family Man Director Raj After Naga Chaitanya Engagement Samantha Ruth Prabhu Affair With The Family Man Director Raj After Naga Chaitanya Engagement](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/08/Samantha-Ruth-Prabhu-Affair-With-The-Family-Man-Director-Raj-After-Naga-Chaitanya-Engagement-300x171.jpg)
इस तलाक का दोष लोगों ने समांथा के माथे पर मढ़ दिया था तलाक के बाद समांथा टूट गई थी उन्होंने फिल्मों की शूटिंग बंद कर दी थी वो इस कदर डिप्रेशन में चली गई थी कि उन्हें विदेश जाकर अपना इलाज कराना पड़ा था समांथा पिछले दिनों काफी बुरे वक्त से गुजरे हैं लेकिन अब लगता है कि उन्हें राज का साथ मिल गया है जिसे पकड़कर वो आगे बढ़ना चाहती है.
50 की उम्र से पहले ही बुढ़ापे की वजह से मलाइका ने झेला ये दुख
फिलहाल समांथा और राज को लेकर अभी सिर्फ गॉसिप्स चल रही है अभी तक इस पर कोई ऑफिसियल बयान जारी नहीं हुआ है लेकिन फैन समांथा के इस कदम से बहुत खुश है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.