समय रैना आखिरकार पूरे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. एफआइआर दर्ज होने के 48 घंटे बाद समय रैना ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी को चौंका दिया है. उन्होंने ऐसा डर की वजह से किया है ये इसके पीछे और कोई वजह है इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन समय रैना ने एक सनसनीखेज ट्वीट करते हुए अपना बयान जारी किया है. इस ट्वीट में समय रैना ने लिखा है “जो कुछ भी हो रहा है उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है.
इसे भी पढ़ें: दुर्व्यवहार के मामले में विद्रोही बच्चा अपूर्वा मुखीजा को पुलिस पकड़कर थाने ले गयी
मैंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट टैलेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था, मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूँगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो धन्यवाद”. इस बयान में समय की माफ़ी ना देखकर सभी लोग हैरान हैं. इस ट्वीट को करने से पहले समय रैना ने अपनी सभी वीडिओज़ को डिलीट कर दिया है अब इंडियाज गॉट टैलेंट से जुड़ी कोई भी वीडियो उनके यूट्यूब चैनल पर नहीं है.
जबकि ट्वीट से पहले ये सारे वीडिओज़ उनके चैनल पर नजर आ रही थी. इस मामले में अभी तक रणवीर अलाहबादिया, आशीष चंचलानी और रिबेल किड अपूर्वा मखीजा का बयान दर्ज कर लिया गया है. समय रैना अभी हमारी का में है और वो जल्द लौटकर अपना बयान पुलिस के पास दर्ज कराएंगे. ये मामला जितना छोटा लग रहा था उतना साबित नहीं हुआ.

पूरे देश के अलग अलग हिस्सों में इस शो के खिलाफ़ एफआइआर दर्ज कराई जा रही है, समय रैना के ट्वीट से पहले मुंबई साइबर सेल ने यूट्यूब को लेटर भी भेज दिया था, उन्होंने यूट्यूब को लेटर में लिखा था कि जिस भी वीडियो में गालियां दी गई है उन्हें तुरंत हटाया जाए. मुंबई पुलिस उन लोगों पर भी कार्रवाई करेगी, जो इस एपिसोड से पहले समय रैना के शो पर जज बनकर गए थे.
पुलिस का कहना है कि जिन भी लोगों ने समय के शो पर जाकर गालियां दीं अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया उन सभी पर कड़ी कार्रवाई होगी. पुलिस के इस ऐक्शन के बाद सभी स्टैंडअप कॉमेडियन डरे हुए हैं. हो सकता है कि इस मामले में रणबीर अलाहबादिया समय रैना और अपूर्वा मखीजा की गिरफ्तारी भी हो जाए.
इसे भी पढ़ें: बैडएस रविकुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Badass Ravikumar Box Office Collection Day 7