तलाक के कुछ ही महीनों बाद दूसरी शादी करने जा रही हैं सानिया मिर्जा मोहम्मद शमी संग हो रही हैं सानिया की सगाई की चर्चा सानिया शमी की सगाई की तारीख हो नहीं ये पक्की क्या पति शोएब मलिक के बाद अब सानिया ने भी ले लिया घर बसाने का फैसला जी नहीं सानिया और शमी की सगाई को लेकर ये सवाल हमारे नहीं बल्कि उन तमाम सोशल मीडिया यूज़र्स के हैं.
बकरीद पर शाकाहार पर भड़कीं स्वरा भास्कर, क्या कहा?
जिनके कानों तक पहुंची है पूर्व टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और इंडियन क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी की सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर खास तौर से सानिया और मोहम्मद शमी के फैन पेज इस पर इन दिनों शमी और सानिया की सगाई का शोर है खबरें हैं कि तलाक का दर्द झेल चुकी सानिया मिर्जा अब मूव ऑन करने के लिए रेडी है.
अभी! अभी! दीपिका कक्कड़ ने छोड़ी एक्टिंग, फैन्स के लिए आई बेहद बुरी खबर
सानिया के एक्स शौहर पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक तो पहले ही पाकिस्तानी ऐक्टर्स सना जावेद के साथ घर बसा चुके हैं और खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं वहीं दावा किया जा रहा है की अब सानिया ने भी अपने तलाक के कुछ महीनों बाद ही दूसरी बार शादी करने का फैसला ले लिया है इतना ही नहीं ये भी कहा जा रहा है कि सानिया और मोहम्मद शमी की सगाई की तारीख भी पक्की हो गयी है.
![Sania Mirza and Mohammed Shami getting engaged this month?, date fixed? Sania Mirza and Mohammed Shami getting engaged this month, date fixed](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/06/Sania-Mirza-and-Mohammed-Shami-getting-engaged-this-month-date-fixed-300x169.jpg)
सोशल मीडिया पर फैली खबरों के मुताबिक सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी डेढ़ महीने बाद यानी कि 20 अगस्त को सगाई के बंधन में बंधने जा रहे हैं दावा किया जा रहा है की सगाई के कुछ वक्त बाद दोनों निकाह के बंधन में भी बंध जाएंगे सिर्फ इतना ही नहीं सानिया और शमी की उम्र से लेकर दोनों की प्रॉपर्टी और स्पोर्ट्सवर्ल्ड में दोनों की अचीवमेंट्स तुलना की जा रही है.
शर्मिला टैगोर का संपति को लेकर चौकाने वाला खुलासा
हालांकि आपको बता दें कि सानिया और मोहम्मद शमी की सगाई की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है ना तो ये दोनों सगाई करने जा रहे हैं और ना ही इनका ऐसा कोई भी इरादा है दोनों की सगाई और शादी को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है सारी खबरें पूरी तरह से मनगढ़ंत है.
बता दें कि सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी का नाम तब एक साथ जोड़ा जाने लगा थाजब सानिया के एक मालिक ने सना जावेद के साथ दूसरी शादी कर अपने निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी इसी के बाद ये खुलासा हुआ था कि सानिया और शोएब का तलाक हो चुका है.
इतनी खूबसूरत है मंदाकिनी की बहू, दिल थामकर जानें पूरी खबर
और इनके तलाक की वजह शोएब का धोखा है जिसके बाद सोशल मीडिया पर सानिया के फैन्स का कहना था कि अब शोएब से बदला लेने के लिए सानिया को भी दूसरी शादी कर लेनी चाहिए वहीं कुछ फैन्स तो ये भी कहने लगे थे की बीवी हसीन जहान को सबक सिखाने के लिए मोहम्मद शमी को सानिया मिर्जा के साथ निकाह कर लेना चाहिए.
हालांकि फैन्स के ये दावे झूठे ही साबित हुए थे बता दें कि सानिया मिर्जा अपने तलाक के गम से उबर चुकी है और अपने बेटे इजहान मिर्जा की परवरिश में बिज़ी हैं फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
शादी से पहले सोनाक्षी सिन्हा पहुंची ससुराल, ससुर के कंधे पर हाथ रखकर दिया पोज