करण जौहर के चैट शो का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ है जिसमें फेमस कोरियोग्राफर फराह खान ने ये दावा किया है कि सानिया मिर्जा टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा सुपरस्टार सलमान खान के लिए अपने हस्बैंड को छोड़ सकती है अब ये तो सबको पता ही है कि इस साल महीने में सानिया ने शोएब मलिक से तलाक लिया.
पैसों के लिए नचनिया बनकर अमिताभ बच्चन हुए बुरी तरह शर्मसार
वो तलाक उन्होंने अपनी मर्जी से लिया क्योंकि शोएब के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स से सानिया काफी तंग आ चुकी थी और ठीक बाद शोएब मलिक का सीक्रेटली तीसरी शादी का सच सामने आया सना जावेद के साथ वो अपनी लाइफ में पूरी तरह से मूवऑन कर चुकी है और सानिया अपने बेटे इजहान के साथ अपने लाइफ में खुश हैं.
जुड़वां बेटों के लिए कृष्णा अभिषेक ने रखी ग्रैंड बर्थ डे पार्टी
इजहान और सानिया के घर का नेम प्लेट भी सामने आया था इससे पता चला कि अब उनके हस्बैंड की उनकी लाइफ में कोई जगह नहीं है एक्स हस्बैंड कीवो अब किसी भी तरह से एक्स हस्बैंड को अपनी लाइफ में हिस्सा नहीं बनाना चाहती और न ही अपने बेटे की लाइफ में इसे सामान्य मिर्जा अंदर से अपने एक हस्बैंड से पूरी तरह से टूट चुकी है.
![Sania Mirza took a big step against her ex-husband for Salman Khan Sania Mirza took a big step against her ex-husband for Salman Khan](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/06/Sania-Mirza-took-a-big-step-against-her-ex-husband-for-Salman-Khan-300x171.jpg)
पता चल चुका है सोऐब ने जो किया इसके लिए वाकई में सानिया उन्हें माफ़ कैसे कर सकती है माफ़ी शोएब कभी डिजर्व भी नहीं करेंगे लेकिन यहाँ सानिया सलमान की कितनी दीवानी है ये सबको पता है सानिया ने एक बार खुद कहा था अगर उनकी बायोपिक बने तो उनकी बायोपिक में उनके हस्बैंड का रोल शोएब मलिक का रोल प्ले करें अगर कोई.
नेहा मालिक ने मुंबई में खरीदा सपनो का आशियाना, जल्द लक्ज़री फ्लैट में हो रही है शिफ्ट
तो सलमान प्ले करें उस वक्त सानिया का रिश्ता सोऐब के साथ बेहतर था और उस वक्त भी इस सानिया ने इस बात से एग्री किया था सहमति जताई थी कि वाकई में और सलमान के लिए सोऐब को छोड़ सकती है जब फराह ने ये दावा किया था स्माइल करते हुए सानिया ने इस बात की तरफ इशारे किये थे तो ये रिश्ता है सानिया और सलमान का.
बता दें इन दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती है और दोनों के बीच काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड है सानिया और उनके बेटे से मिलने के लिए अक्सर दुबई ट्रैवल करते हैं सलमान तो उनके घर जरूर जाते हैं फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
मुट्ठीभर हिट फिल्में देकर भी करोड़ों की मालकिन हैं सोनाक्षी सिन्हा