संजय दत्त हमेशा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं और अब वो अपने एक बयान को लेकर फंस गए हैं जी हाँ संजय ने कहा है की “अगर मैं उम्र में थोड़ा छोटा होता तो दीपिका पादुकोण से शादी करता वो मेरी चौथी पत्नी बनती”. संजय दत्त हमेशा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं कई बार वो कैमरे पर मर्यादा भूलकर गालियां भी दे चुके हैं लेकिन अब संजू बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
जिसमें वो दीपिका को लेकर अपनी ख्वाहिश ज़ाहिर कर रहे हैं संजय दत्त का ये वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वो दीपिका पादुकोण से शादी करने की इच्छा जताते रहे हैं संजय दत्त से पूछा जाता है की वो खलनायक फ़िल्म के गाने चोली के पीछे में माधुरी दीक्षित की जगह किसे कास्ट करना चाहेंगे इस पर संजय बिना रुके जवाब देते हैं कि उन्हें दीपिका पादुकोण बहुत सुन्दर लगती है संजय यहीं नहीं रुकते वो कहते है-“अगर मैं उम्र में थोड़ा छोटा होता तो दीपिका पादुकोण से शादी करता वो मेरी चौथी पत्नी होती”.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
संजय दत्त ने साल 2008 में मान्यता दत्त से तीसरी शादी की थी संजय दत्त की पहली शादी साल 1987 में ऋचा शर्मा से हुई थी लेकिन कुछ सालों बाद उनका ब्रेन ट्यूमर से निधन हो गया इस शादी से संजय दत्त की एक बेटी त्रिशाला हुई, संजय दत्त ने दूसरी शादी रिया पिल्लई से की थी जो साल 1998 से 2005 तक चली थी. इसके बाद संजय दत्त ने तलाक ले लिया साल 2008 में संजय दत्त तीसरी बार दूल्हा बने और उन्होंने मान्यता दत्त से शादी रचाई इस शादी से संजय दत्त के दो बच्चे हुए हैं फिलहाल संजय दत्त का ये पुराना बयान वायरल हो रहा है.