संजय दत्त बन गए हैं बिजनेसमैन, परमानेंटली दुबई शिफ्ट होने की कर ली है प्लानिंग, एक्टिंग नहीं अब बिज़नेस से करेंगे मोटी कमाई, तो बीवी मान्यता ने एक खास झलक है दिखाई, जी हाँ बॉलीवुड के संजू बाबा यानी की मेगा स्टार संजय दत्त अब ऐक्टर के साथ साथ बिजनेसमैन भी बन गए हैं. आखिर 65 साल के आगज़नी इनकम का अब अपना फ्यूचर प्लान तैयार जो कर लिया है, आखिरकार संजय दत्त ने मुंबई से मीलों दूध दुबई में अपने बिज़नेस की शुरुआत जो कर ली है और इस गुड न्यूज को भी किसी और ने नहीं बल्कि संजय की तीसरी बीवी मान्यता दत्त ने ही फैन्स के साथ शेयर भी किया है.
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 14 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 14
दरअसल संजय दत्त की बीवी मान्यता ने सोमवार सुबह सुबह ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो को पोस्ट किया, जिसमें संजय को किचन में कुकिंग करने की झलक को उन्होंने जमाने के आगे दिखाया. ये वीडियो क्योंकि उनके न्यू रेस्टोरेंट के ऐड के लिए शूट किया गया था. हालांकि संजय के खाने बनाने की झलकियां आप वायरल तस्वीरों में जरूर देख सकते हैं जहाँ शेफ संजय अपने खाने बनाने का टैलेंट दुनिया को दिखाते हुए नजर आए. सब्जियों के काटने से लेकर खुद उनमें तड़का लगाते हुए संजय को फुल शेफ मोड में देखा जा सकता है.
वहीं इस वीडियो को साझा होगा संजय की बीवी ने कैप्शन में लिखा है “आपके लिए लेकर आ रहे हैं हमारी फेवरेट इन हाउस रेसिपीस बेहद टेस्टी इंटरनेशनल फ्लेवर्स के साथ देसी लव का टच भी मिलेगा”, फ़ूड लवर्स के लिए एक यूनिवर्सल एक्सपीरियंस बनाने वाले हैं, कड़क और एनर्जी से देनेवाली भरपूर रिफ्रेशिंग चाय, दत्त फ्रैंक टी! दुबई में आने के लिए तैयार, इसके साथ मान्यता ने लव ग्रेस पॉजिटिविटी ग्रैटिट्यूड ब्यूटीफुल लाइफ के साथ साथ भगवान का शुक्रिया करने के # को भी ऐड किया है मान्यता के इस पोस्ट को शेयर करने की देर ही थी तो इस पर लोगों के कॉमेंट्स भी देखने को मिलने लगे.
लोगों ने अपना अपना प्यार इस पर जताया, वहीं कई लोगों ने ही अंदाज से भी लगाए हैं की अब संजय भी बीवी बच्चों के साथ दुबई में ही शिफ्ट होने का प्लैन कर रहे हैं, तभी वो बिज़नेस की दुनिया में कदम रखने के लिए भी रेडी हो चुके हैं. हालांकि वाकई संजय दुबई शिफ्ट होंगे या नहीं ये अभी कहा नहीं जा सकता है हालांकि फिलहाल वो दुबई में अपना रेस्टोरेंट जरूर खोलने जा रहे हैं. आपको बता दें कि संजय के जुड़वा बच्चे पिछले चार सालों से दुबई में ही रह रहे हैं शाहरान और इकरा की पढ़ाई दुबई से ही हो रही है तो संजय के पास दुबई का गोल्डन वीज़ा भी हैं.
संजय दत्त को मई 2021 में अपना यूए गोल्डन वीजा मिला था, जो कि एक लॉन्ग टर्म रेजिडेंस इवेंट है जो मई 2019 में दुबई में लागू हुआ था. साल 2020 में यूएई सरकार ने इस वीजा की शुरुआत की थी जिसकी अवधि 10 साल होती है संजय दत्त गोल्डन वीजा पाने वाले भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री के पहले स्टार भी बने थे. बहरहाल ऐक्टर बीवी बच्चों से मिलने के लिए लगातार दुबई के चक्कर लगाते हैं जिससे वो अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सके, वहीं कैंसर के इलाज के चलते ऐक्टर को साल 2020 में यूएई में घर भी मिल चुका है.
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13 दिन | Pushpa 2 Box Office Collection Day 13