संजय दत्त की खलनायकी के आगे सब पानी कम है, ऐसा उन्होंने साबित किया है. संजय दत्त के खाते में कई बड़ी फ़िल्में हैं जिसमें कहीं विलन तो कहीं हटकर रोल कर रहे हैं. तो आइए इसी बात पे जानते हैं उनकी 7 अपकमिंग फिल्मों के बारे में पहली फिल्म है सन ऑफ़ सरदार 2 सन 2012 में अजय देवगन की फ़िल्म सन ऑफ सरदार आई थी फ़िल्म में संजय दत्त ने विलेन का रोल प्ले किया था जिसे लोगों का गजब का रिएक्शन मिला था अब बारी आती है इसके पार्ट टू की.
एक बार फिर संजय दत्त की एंट्री करवाई गई है पर इस बार उनका कुछ अलग अंदाज होगा जिसका ऐलान कुछ वक्त पहले किया गया था फ़िल्म इसी साल 25 जुलाई को आने वाली है. नंबर टू हाउसफुल 5 इस पिक्चर में संजय दत्त भी काम कर रहे हैं अक्षय कुमार की पिक्चर में लंबी चौड़ी स्टारकास्ट है जिसका नाम लेते लेते थक जाएंगे पर नाम खत्म नहीं होंगे हाल ही में फ़िल्म का आखिरी शेड्यूल खत्म हुआ है इस पिक्चर को दोस्ताना बनाने वाले डायरेक्टर ही बना रहे हैं.
- 66 साल के सिंगर लकी अली ने 3 असफल शादियों के बाद चौथी शादी का ऐलान किया
- दीपिका कक्कड़ की पहली शादी से बेटी को छोड़ने पर शोएब इब्राहिम ने चुप्पी तोड़ी
- सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, लाखों की धोखाधड़ी मामले में फंसे एक्टर!
फ़िल्म में संजय दत्त एकदम नए अंदाज में दिखने वाले हैं नंबर थ्री बागी 4 बीते साल टाइगर श्रॉफ की इस फ़िल्म की रिलीज डेट सामने आई थी साजिद नाडियाडवाला की फ़िल्म में संजय दत्त एक दमदार रोल में दिखने वाले हैं खून से लथपथ संजय दत्त की गोद में एक लड़की की बॉडी दिख रही हैं तो उन्हें देखकर लग रहा था की किसी सनकी आशिक का रोल कर रहे हैं फिलहाल फिल्म पर काम चल रहा है पर ये इसी साल 5 सितंबर को आने वाली है.
नम्बर फोर द राजा साहब प्रभास की फ़िल्म इसी साल रिलीज होने वाली है फिलहाल रिलीज डेट बदलने की बातें चल रही है ऐसे में पिक्चर कब आएगी यह साफ नहीं हुआ है लेकिन मई जून की किसी डेट को लेकर चर्चा चल रही है इस हॉरर कॉमेडी फ़िल्म में संजय दत्त भी है मारुति की फ़िल्म में संजय दत्त का अहम रोल होने वाला है नंबर फाइव केडी द डेविल.
इस ऐक्शन फ़िल्म में संजय दत्त के साथ शिल्पा शेट्टी भी है इस कन्नड़ फ़िल्म में संजय दत्त धक देवा नाम का किरदार निभा रहे हैं ये फ़िल्म दिसंबर में रिलीज होने वाली है नंबर सिक्स रेंजर लव रंजन की इस फ़िल्म में अजय देवगन लीड रोल में हैं वहीं उनके सामने संजय दत्त की बड़ी चुनौती होने वाली है इस जंगल एड्वेंचर फ़िल्म रेंजर में संजय दत्त और अजय देवगन की टक्कर होगी.
मई में फिल्म को फ्लोर पर ले जाने की चर्चा है वहीं मेकर्स पिक्चर को बड़े लेवल पर तैयार कर रहे हैं यही वजह है कि उनके लुक पर एक्स्ट्रा एफर्ट्स किए जा रहे हैं नंबर सेवन बाप सनी देओल की इस फिल्म को कब रिलीज किया जाएगा ये सवाल हर कोई पूछ रहा है इस पिक्चर में संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं वैसे आप संजय दत्त की कौन सी फ़िल्म को देखने के लिए ज्यादा एक्साइटेड है हमें कमेंट में जरूर बताएं.