क्या बच्चन परिवार में सबकी हेल्थ ठीक तो है कहीं बच्चन परिवार में किसी की तबियत तो नहीं बिगड़ी सोशल मीडिया पर लोग बच्चन परिवार को लेकर यही सवाल पूछ रहे हैं ऐक्चूअली कल रात श्वेता बच्चन लेट नाइट मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में नजर आईं हॉस्पिटल से निकलती हुई नजर आ रही है एक वायरल वीडियो में और वो दौड़कर निकल रही हैं श्वेता इतना इमर्जेन्सी में हॉस्पिटल क्यों गई और क्यों वहाँ से इतना जल्दी जल्दी वो निकल रही है.
अभी! अभी! विनेश फोगाट पर बोलती हेमा मालिनी पर टूटा दुखों का पहाड़
ये देखकर लोग हैरान हैं लोगों को चिंता हो गई कि बच्चन परिवार में सब ठीक तो है जहाँ बात कर रहे हैं श्वेता की फैमिली की तो अभिषेक बच्चन इस वक्त पेरिस में है बात करें जया बच्चन की तो कल के वीडियो से पता चलता है कि जया बच्चन मुंबई में नहीं वो दिल्ली में हैं वहीं अमिताभ बच्चन ने लेट नाइट सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की और उस तस्वीर के साथ उन्होंने ये कन्फर्म किया कि वो अब शूट से लौटे हैं और अब सोने जा रहे हैं.
विनेश फोगाट की बिगड़ी हालत, अस्पताल से आई बेहद बुरी खबर
तो ऐसे में अमिताभ बच्चन भी काम कर रहे हैं यानी की श्वेता की इमीडिएट फैमिली में तो सब कुछ ठीक है फिर श्वेता बच्चन आखिर इतनी लेट हॉस्पिटल क्यों गई जब अमिताभ के फोटो सोशल मीडिया पर आई तो लोगों ने राहत की सांस ली की बिग बी तो एकदम सही है और बच्चन फैमिली में तो किसी को कुछ नहीं हुआ अब लोग अंदाजा लगा रहे हैं की या तो श्वेता बच्चन अपने किसी रुटीन चेकअप के लिए वहाँ पर गयी है.
![Saw Shweta Bachchan running to the hospital, who is the member of the serious Bachchan family Saw Shweta Bachchan running to the hospital, who is the member of the serious Bachchan family](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/08/Saw-Shweta-Bachchan-running-to-the-hospital-who-is-the-member-of-the-serious-Bachchan-family-300x171.jpg)
या उनके फ्रेंड्स फैमिली में कोई बीमार है उससे मिलने के लिए वहाँ पर गयी है अदर्वाइज़ बच्चन परिवार में सबकुछ ठीक है आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन अक्सर सुर्खियों में रहती है क्योंकि बच्चन परिवार में अभी इंटरनल झगड़े की खबरें आ रही है और ऐश्वर्या राय बच्चन कभी भी श्वेता या जया के साथ नजर नहीं आती है और ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार से अलग थलग रहती है इसका इलज़ाम लोगों ने श्वेता बच्चन पर ही लगाया है.
दीपिका पादुकोण के बेटे के जन्म पर हुआ ऐलान, आलीशान तोहफ़े आये घर
यही कारण है कि सोशल मीडिया पर श्वेता बच्चन को इस वजह से भी काफी हेट झेलनी पड़ती है सोशल मीडिया की इस वीडियो पर जो हॉस्पिटल से निकलने की विडिओ है उस पर भी लोगों ने श्वेता को एक बुरी ननद बना डाला फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.