कई बार आपने सुना होगा कि जया बच्चन ऐश्वर्या राय के व्यवहार से हमेशा खुश रहती है क्योंकि वो कम बोलती है शांत रहती है और जरूरत से ज्यादा नहीं कहती जब तक उनसे पूछा नहीं जाता वो बीच में कुछ बोलती नहीं घर पर उनका ये रवैया जो है कल्चर जो हैं बच्चन परिवार का जिस तरह से एक्सेप्ट कर चुकी हैं ऐश्वर्या ये सब चीजें ऐश्वर्या की रेखा और जया बच्चन को बहुत पसंद है.
अमीषा पटेल को मिला शादी का प्रपोज़ल
यही कारण है की ऐश्वर्या का बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा के साथ बहुत ही स्वीट बॉन्ड देखने के बावजूद जया को फर्क नहीं पड़ता और जया और ऐश्वर्या के रिश्ते पर कभी भी दरार नहीं बनी रेखा और ऐश्वर्या की बॉडिंग ऐश्वर्या ने रेखा को हमेशा माँ कहकर बुलाया है रेखा माँ कहा है और ऐश्वर्या को रेखा अपनी बेटी मान चुकी हैं उनके लिए ओपन लेटर लेकर उनकी तारीफ करती आई हैं.
सिद्धू मुसेवाला का छोटा भाई जन्म लेते ही बना इतनी सम्पति का मालिक
जो उनका जेस्चर है एक दूसरे के प्रति ये देखती है जया लेकिन जया को इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है जया के इस बिहेवोयर की वजह से ही ऐश्वर्या बच्चन परिवार के बीच रिश्ते को जोड़कर चल रही है ये कहा जाता है क्योंकि कभी अमिताभ बच्चन ने नहीं कहा ना जया ने कुछ कहा रेखा और ऐश्वर्या जब भी मिली बेहद खुश नजर आईं रेखा से मिलकर ऐश्वर्या के चेहरे जो खिलखिलापन दिखाई देता है.
![Seeing daughter-in-law Aishwarya's love for Rekha, Jaya Bachchan's behavior changed Seeing daughter-in-law Aishwarya's love for Rekha, Jaya Bachchan's behavior changed](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/03/Seeing-daughter-in-law-Aishwaryas-love-for-Rekha-Jaya-Bachchans-behavior-changed-300x171.jpg)
जो ख़ुशी दिखाई देती है वो इसलिए क्योंकि रेखा के प्योर लव में ऐश्वर्या का हमेशा दिल खुश किया है चाहे कोई भी अवार्ड हो ये दोनों एक दूसरे के साथ इतना स्पेशल बॉन्ड शेयर करते है ऐसा बॉन्ड तो जया के साथ भी ऐश्वर्या को शेयर करते कभी कैमरा की आगे किसी ने नहीं देखा लेकिन रेखा है ये, रेखा के व्यवहार ही कुछ ऐसे हैं.
प्यार के बदले खूब मार खाई ये अभिनेत्रियाँ
जिनसे वो प्यार करती है पूरे शिद्दत से करती हैं और उन पर वो प्यार लुटाते वक्त ये नहीं देखती कि उनका रिश्ता बाकी पास्ट में उनकी लाइफ से कैसा रहा फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.