पिता शोएब मलिक की तीसरी शादी के बाद सानिया मिर्जा के बेटे इजहान को स्कूल तक छोड़ना पड़ा उनकी हालत ऐसी हो गई की वो स्कूल जाना बंद कर चुकी थी वो इतना डर गए थे कि स्कूल में भी उन्हें डर सताता था बेइज्जत होने का दरअसल बली किये जाते थे इजहान कॉन्स्टेंटली उन्हें बुले किया जाता था शोएब की तीसरी शादी को लेकर उनके फ्रेंड्स तक बातें पहुंचती थीं.
राधिका मर्चेंट ने दूसरे प्री वेडिंग में पहना लाखों का आउटफिट, नीता अंबानी ने पहनी करोड़ो की घड़ी
और उन्हें लोग गलत तरीके से ट्रीट करते थे किसी तरह हालात से उभर कर सानिया ने अपने बेटे को कुछ टाइम देने के लिए स्कूल से दूर किया दुबई से दूर किया और फैमिली के बीच अपने मायके वालों के बीच रखा ताकि वह लोगों के बीच रहेंगी अपने पिता से जुड़ी चीजों को खोल पाएंगे और जिस तरह हमें बले किया गया था.
रवीना टंडन के बाल खींचकर मारे थप्पड़, पुलिस के आगे हुआ ये हाल
इससे वो उभर पाएंगे ये फेज उनके बेटे के लिए बहुत बुरा फेज था इसलिए उन्होंने अपने बेटे पर सबसे ज्यादा वक्त दिया है खुला के जरिये शोएब मलिक से सानिया ने तलाक लिया जी हाँ ये वो तरीका है इस्लामिक रिचुअल के मुताबिक जो कि एक पत्नी को देता है इजाजत और मौका की वो डाइवोर्स अपने हस्बैंड से पूछे बिना ही ले सकती है.
![Seeing the deteriorating condition of son Izhaan, Sania Mirza left the house Seeing the deteriorating condition of son Izhaan, Sania Mirza left the house](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/06/Seeing-the-deteriorating-condition-of-son-Izhaan-Sania-Mirza-left-the-house-300x171.jpg)
बता दें शोएब के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से सानिया ने खुला के जरिये शोएब को तलाक दिया था फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताये बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
लोकसभा चुनाव जीतते ही कंगना रनौत ने लिया मुंबई छोड़ने का फैसला