बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन अपने परिवार के हर सदस्य को लेकर सुर्खियों में बने ही रहते है आज हम बात करने जा रहे हैं बच्चन परिवार के लाडले दामाद निखिल नंदा के बारे में जी हाँ हजारों करोड़ की संपत्ति दिल्ली में अकेले ही संभाल रहे हैं निखिल नंदा हाँ ये बात सच है कि निखिल को सपोर्ट उनकी बेटी नव्या से मिल रहा है लेकिन मुंबई में रहकर अपने काम में व्यस्त फुल फ्लैस्ड अपने पिता के साथ बिज़नेस में खड़ी नहीं हो पाती.
काजोल की बेटी न्यासा देवगन को स्कूल से निकाला गया, जानिए क्यों
खैर नंदा परिवार के अगर संपत्ति की बात करें तो खुद की अर्जी हुई इनकी संपत्ति है स्कोर्ट ग्रुप ऑफ प्राइवेट लिमिटेड जो कंपनी है जो ट्रैक्टर से जुड़े बिज़नेस चलाते हैं निखिल नंदा उस बिज़नेस को दिल्ली में वो उनके पहले उनके पिता और उसके पहले उनके परिवार के बाकि सदस्यों ने सम्भाला स्कॉट ग्रुप के मालिक निखिल नंदा ने अपने परिवार में अपनी पूरी की पूरी जिम्मेदारी अकेले ही निभाने का फैसला किया अब पत्नी श्वेता और बच्चे भी उनके साथ नहीं रहते.
अमीषा पटेल को मिला शादी का प्रपोज़ल
मुंबई में ही शिफ्ट हो चुकी है निखिल की पत्नी अपने दोनों ही बच्चों को लेकर ऐसे में निखिल अपने काम के अलावा अपने जिंदगी में किसी और चीज़ को प्राथमिकता देना ज़रूरी नही समझते क्योंकि जरूरत ही नहीं होती जी हाँ बच्चे और पत्नी की जिम्मेदारी से फिलहाल आजाद निखिल नंदा दिल्ली में पूरी तरह से अपनी जिंदगी अपनी प्राइवेट कंपनी और बिज़नेस को दे रहे हैं और खुद को पूरी तरह से समर्पित कर चुके हैं बिज़नेस के लिए.
![Serious revelations related to the life of Amitabh's billionaire son-in-law Nikhil Nanda Serious revelations related to the life of Amitabh's billionaire son-in-law Nikhil Nanda](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/03/Serious-revelations-related-to-the-life-of-Amitabhs-billionaire-son-in-law-Nikhil-Nanda-300x171.jpg)
श्वेता ने अपने इंटरव्यू में बताया था पूरे दिन थक हार कर जब वो घर आते हैं तो डिनर करने के बाद सीधा उन्हें बेड पर जाना होता है दो पल की बातचीत भी नहीं हो पाती फिर भी श्वेता नंदा और निखिल नंदा अब तक अपनी मैरिड लाइफ को अब तक बचा कर रखें हैं और वहीं बात करें रिश्तों को संभालने की तो निखिल नंदा रिश्तों को बेहतर तरीके से सँभालते हैं और पारिवारिक हर कार्यक्रम में शामिल होते हैं तीज त्योहारों पर अपने बच्चों के साथ खासकर वक्त गुजारते हैं.
सिद्धू मुसेवाला का छोटा भाई जन्म लेते ही बना इतनी सम्पति का मालिक
खैर निखिल नंदा का 49वां बर्थडे मना और निखिल नंदा के 49वें बर्थडे पर अगर बात की जाए तो उनके बारे में कई तरह की दिलचस्प किस्से कहानियाँ आज मशहूर हो रहे हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री में ना सिर्फ बच्चन परिवार बल्कि कपूर परिवार से भी निखिल नंदा का काफी गहरा नाता और रिश्ता है लाइमलाइट से दूर होकर भी लाइमलाइट में वो बने रहते हैं हैं एक्ट्रेस और सपा सांसद जया बच्चन के वो प्यारे बेटे सामान ऐसे दामाद हैं.
जो उनके दिल के काफी करीब हैं श्वेता के साथ नंदा की शादी से पहले से ही निखिल ने अपना इंप्रेशन बच्चन परिवार के बीच बेहद खूबसूरत बनाया था वहीं अमिताभ के लिए भी निखिल के मन में जो सम्मान है इसकी वजह से निखिल नंदा परिवार के हर सदस्य के चाहते हैं वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ भी निखिल के रिश्ते काफी खूबसूरत है बता दें 18 मार्च 1974 को दिल्ली में जन्मे निखिल नंदा की पिता राज नंदा थे.
अभिषेक बच्चन को लेकर आई बड़ी खुशख़बरी
राज़ नंदा की शादी बॉलीवुड के मशहूर ऐक्टर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राजकपूर की बेटी रितु कपूर से हुई निखिल नंदा राजकपूर के नाती हैं तो आपको बता दें 1997 में अमिताभ बच्चन के वो दामाद बने श्वेता बच्चन से शादी कर अब मशहूर बिजनेसमैन को अमिताभ के घर पर दामाद बनाने से निखिल नंदा को जिस तरह से प्यार मिला है निखिल नंदा दामाद बनकर जिस तरह का प्यार परिवार के बीच बटोरते हैं इसके पीछे कारण ये भी है.
उनका हाव भाव वो बहुत दिलचस्प है परिवार के हर सदस्य को प्राथमिकता देते हैं वो रिश्तों का लाज रखना वो जानते है जिस तरीके से उन्होंने अपने आपको बेहतर तरीके से डाला है वो भी लाजवाब है निखिल नंदा भले ही फिल्मों में काम ना करते हों लेकिन फ़िल्म इंडस्ट्री से उनका नाता बहुत गहरा इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि उनकी माँ फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े कलाकार राजकपूर की बेटी ऋतु नंदा रही जी हाँ ऋतु नंदा जो की रितु कपूर थी.
प्यार के बदले खूब मार खाई ये अभिनेत्रियाँ
आज कपूर की बेटी के तौर पर पहले उनकी पहचान थी क्योंकि फिल्मों में वो कभी नहीं आई हालांकि फिल्मों से दूर होकर भी जिस तरह अपने तेज तर्रार दिमाग की वजह से तारीफों में वो रही है इस वजह से वो काफी सुर्खियों में भी रही है इस रिपोर्ट में आपको बताना चाहेंगे की ऋतु नंदा के गुजर जाने के बाद राजन नंदा के गुजर जाने के बाद नंदा परिवार में निखिल अपनी बहन के साथ ज्यादा समय गुजारते हैं कपूर फॅमिली ने की वो इसलिए भी करीब है.
क्योंकि करीना और करिश्मा भी निखिल के साथ काफी स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करती है वही आपको बता दें अगर बच्चों की बात करें तो अपनी बेटी के ज़्यादा करीब है निखिल नंदा नव्या उनकी बेटी जो पॉडकास्ट चलाती है सबको पता ही है इसके अलावा वो कुछ एनजीओ से भी जुड़ी हुई है और तो और श्वेता बच्चन की बात करें तो फैशन डिज़ाइनिंग भी कर रही है.
पति निखिल नंदा नहीं इस शख़्स ने दिया श्वेता बच्चन को सबसे ख़ास तोहफ़ा
वो और एमएसी स्टोर लॉन्चिंग में उन्होंने संजय सिंह के साथ पार्टनरशिप में करने के बाद मुंबई में वो पूरी तरह से सेटल्ड है इसके अलावा आपको बताना चाहेंगे 2023 में निखिल नंदा को अपने बेटे अगस्त्या के डेब्यू फ़िल्म द आर्चीज के लिए स्क्रीनिंग के दौरान स्पॉट किया गया था वहीं रणधीर कपूर ऋषि कपूर राजीव कपूर की सगे भांजे हैं निखिल नंदा.
और दिल्ली के पशुओं में मशहूर बिजनेसमैन निखिल नंदा बॉलीवुड के बड़े दिग्गज कलाकारों के भांजे स्कोर्ट लिमिटेड ट्रैक्टर बनाने का जो काम करता है उस बिज़नेस के ऑनर है अब निखिल नंदा की अगर बात करें तो ऐसे ही कई बिज़नेस और है उनके जिसके बारे में बाद में पता चला 2018 में पिता के गुजर जाने के बाद पूरा बिज़नेस लिखिल के हाथ में आया और तब से वो और ज्यादा ही व्यस्त रहने लगे.
टॉप एक्टर अखिल मिश्रा की पत्नी सुजैन बर्नर्ट को पति की मौत के बाद नया प्यार मिला
और श्वेता इसलिए मुंबई में ज्यादा शिफ्ट होने के लिए मन बना चुकी थी रितु कपूर नंदा के इकलौते बेटे निखिल नंदा जिन्होंने कपूर फॅमिली में भी काफी ज्यादा लाड प्यार बटोरा है उनके ममेरे भाई बहनों के बात करें तो रिश्ते में उनके ममेरे भाई बहन ही करिश्मा कपूर करीना कपूर और रणबीर कपूर निखिल नंदा की अगर बात करें तो जूनियर बच्चन साहब रिश्ते में साले साहब है.
देहरादून से स्कूलिंग और आगे की पढ़ाई निखिल नंदा की अगर बात करें तो देहरादून से स्कूलिंग के बाद उन्होंने अमेरिका से पढ़ाई की थी निखिल नंदा फाइनैंस और मार्केटिंग में स्पेशलाइज्ड भी रहे स्कॉट्स लिमिटेड के मौजूदा चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर निखिल नंदा का नाम इससे पहले उनके दादा का नाम था जिन्होंने इस कंपनी की शुरुआत की थी 1944 में जी हाँ उनके दादा का नाम हरप्रसाद नंदा बताया जाता है.
50 साल की हुई अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन
जिन्होंने स्कॉट्स लिमिटेड स्थापना की थी इस कंपनी में कॉन्स्ट्रक्शन से जुड़ी इंजीनियरिंग सामान के अलावा ट्रैक्टर और उससे जुड़ा सामान भी बनता है वर्तमान विदेशों में भी एक स्पोर्ट किया जाता है तो समझिए ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी श्वेता नंदा बच्चन के पति निखिल नंदा का बिज़नेस है जिसकी नेटवर्थ 1000 करोड़ लगभग प्लस बतायी जाती है आज के समय में.
और इस हिसाब से निखिल नंदा भले ही बॉलीवुड की कोई ऐक्टर ना हो डायरेक्टर या प्रोड्यूसर ना हो लेकिन बॉलीवुड के बड़े ऐक्टर्स के पास जितनी संपत्ति है उससे भी पीछे नहीं बल्कि एक कदम आगे निखिल नंदा अपने बिज़नेस की वजह से है फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
अभिषेक बच्चन को बहन श्वेता की वजह से लगा बड़ा झटका