शाहिद कपूर के बारे में एक बात हमेशा से कही जाती है कि उनसे ज्यादा जेनुइन वोकल और सच बोलने वाला स्टार पूरे बॉलीवुड में नहीं है इन दोनों ने बिलकुल साइडलाइन कर दिया गया है. इस बीच एक पॉडकास्ट में शाहिद ने खुलासा किया कि कैसे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के सामने उन्हें नीचा दिखाया गया, वो दोनों के सामने कमतर है ये साबित करने की बहुत कोशिश की गई. साल 2018 में रिलीज हुई फ़िल्म पद्मावत में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ शाहिद कपूर भी थे.
लेकिन फ़िल्म के हर प्रमोशन से वो गायब कर दिए गए यही नहीं उस दौर में तमाम ऐसे आर्टिकल्स छपे जिनमें कहा गया कि फ़िल्म में शाहिद कपूर रणबीर के सामने फीके लगे पीआर एजेंसियों ने यह बात लोगों के मन में घुसा दी कि शाहिद की परफॉर्मेंस रणबीर के सामने फीकी है, और इसलिए हर तरफ सिर्फ रणबीर और दीपिका पादुकोण की चर्चा हुई. अब पहली बार राज़ समानी को दिए इंटरव्यू में शाहिद का दर्द निकलकर आया है, उन्होंने रणबीर और दीपिका का नाम लिए बिना बताया कि आखिर उनके साथ क्या क्या हुआ था.
- वॉर 2 आधिकारिक टीज़र अपडेट, ऋतिक रोशन | WAR 2 Official Teaser Update
- आशिकी 3 सॉन्ग अपडेट, कार्तिक आर्यन, श्रीलीला | Aashiqui 3 Song Update
- छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7 दिन | Chhaava Box Office Collection Day 7
शायद कहा कबीर सिंह के पहले हुआ था मेरे साथ, मेरे अंदर जो भी था मुझे ऐसा फील कराया गया की मैं लेसर हूँ एक स्टार एक आर्टिस्ट और व्यक्ति के रूप में कम महसूस कराया गया, मुझे ऐसी सिचुएशन में डाला गया कि मैं कहूँ और मैं कभी इसे स्वीकार नहीं करूँगा जैसे आप ऐसे समझिए की मेरे कपड़े से अच्छे आपके कपड़े है ये तुलना करने के जैसा है जिंदगी कभी कभी आपको ऐसी स्थिति में डालती है जहाँ आप जिनके करीब रहते है उसी के कमतर आपको फील कराया जाता है.
लेकिन इसमें किसी की गलती नहीं है मैंने ये झेला है और निकल कर आया हूँ मैं एक सर्वाइवर हूँ शाहिद ने सलमान खान जैसे ऐक्टर्स पर भी निशाना साधा उन्होंने सलमान खान का नाम लिए बिना कहा की कुछ लोग हमेशा ऐसे मुँह बनाकर आते है की जैसे मैं आ गया हूँ टाइप्स, वो हमेशा ऐसे दिखाना चाहते हैं कि देखो मैं आ गया हूँ वो ऐसा ऐटिट्यूड बनाकर चलते हैं. शाहिद वो स्टार हैं जिन्हें कभी ए लिस्टर्स में नहीं गिना गया.
कबीर सिंह, कमीने, उड़ता पंजाब हैदर जैसी फिल्मों के बाद भी उन्हें अच्छा एक्टर नहीं माना गया. ये भी सच है कि शायद कभी अपना पीआर नहीं कराया वरना बच्चे तो उनके भी है लेकिन कभी पे प्राची उनके बच्चों के पीछे नहीं भागते शायद इन सबसे दूर रहते हैं और शायद इसीलिए उन्हें साइडलाइन किया जा चुका है वेल शाहिद के इस खुलासे पर आप क्या कहेंगे अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं.