हाल में ही बीता साल 2023 शाहरुख खान के लिए काफी ज्यादा यादगार रहा जहाँ शाहरुख खान की फ़िल्में सुपर डुपर हिट गई इसी बीच में शाहरुख खान ने अ बेटे आर्यन खान के बारे में बात की है कि क्यों आखिर बेटेआर्यन खान के ड्र*ग्स मामले में शाहरुख चुप्पी साधे हुए नजर आए बता दें कि आर्यन खान सबसे ज्यादा लाइमलाइट में तब आये थे जब ड्र*ग्स का मामला उनके ऊपर चला इस बीच में ही शाहरुख को कभी भी आर्यन खान के ऊपर कोई भी बैन देते हुए नजर नहीं आया आखिर इसके पीछे क्या कारण है.
पैसों की मोहताज माला सिंहा ने बेचा अपना घर, बुढ़ापे में उठाया ये कदम
अब शाहरुख ने अपना दर्द ज़ाहिर किया जी हाँ जब 4 साल बाद बॉलीवुड में एक बार फिर से शाहरुख खान ने यह अपनी कदम पसारने शुरू किए तो शाहरुख को खुद को साबित करना इतना आसान नहीं था बॉलीवुड की फ़िल्में चल नहीं रही थी और कोविड के बाद से हर वोर बुरा हाल था ऐसे में शाहरुख खान की फ़िल्म पठान और जवान ने शानदार सफलता को पाकर ये साबित कर दिया कि बॉलीवुड के किंग की कुर्सी पर अगर कोई बैठ सकता है अब वो सिर्फ और सिर्फ शाहरुख खान ही थे.
बहू ऐश्वर्या की हरकतों से परेशान हुए अमिताभ बच्चन, सरेआम चेहरे पर झलका दर्द
लेकिन इन चार सालों की शाहरुख के साथ बहुत कुछ हुआ और सबसे ज्यादा परेशानी तब हुई जब साल 2021 में बड़े बेटे आर्यन खान लाइमलाइट में आए जी हाँ शाहरुख खान के बेटे को जेल में रहना पड़ा बता दें कि यह साल 2018 के बाद किंग खान की जिंदगी में ही ऐसा आया जो उन्हें प्रोफेशनल लाइफ की जगह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ट्रोलिंग सही थी और बॉक्स ऑफिस पर उस वक्त कुछ कमाल भी उनकी फ़िल्में नहीं कर पा रही थी और बेटे आर्यन खान के ड्र*ग्स मामले को जब उन्होंने झेला.
![Shahrukh Khan got upset with Aryan Khan's actions, the actor expressed his pain on his son, told this... Shahrukh Khan got upset with Aryan Khan's actions, the actor expressed his pain on his son, told this...](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/01/Shahrukh-Khan-got-upset-with-Aryan-Khans-actions-the-actor-expressed-his-pain-on-his-son-told-this-300x171.jpg)
तब उनकी परवरिश पर सवाल उठाने लगे लोग शाहरुख खान की परवरिश पर कई तरीके के सवाल उठाये नहीं लगे और साथ ही शाहरुख खान और उनकी फिल्मों की कई बार ट्रॉलिंग हुई शाहरुख ने ऐसा दौर पहले कभी नहीं देखा था कोर्ट कचहरी के ही कुछ यूं चक्कर काटता शाहरुख खान के इतिहास में कभी दर्ज था ही नहीं और ना ही शाहरुख खान ने कभी इससे इस तरीके से जूझने पर बात की शाहरुख खान के लिए यकीनन वो दिन कब सबसे ज्यादा खराब रहा.
Amitabh Bachchan से लंबे हैं Abhishek? Aishwarya Rai से लंबी हैं ननद? फैमिली में कौन कितना लंबा?
लेकिन उस वक्त भी शाहरुख खान ने आर्यन खान के मामले में कभी भी चुप्पी नहीं तोड़ी लेकिन अब शाहरुख ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि आखिर क्यों फुआ इतने दिनों तक खामोश थे दरअसल अपने सबसे ज्यादा मुश्किल वक्त के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने अपने परिवार के बारे में और अपनी जिंदगी के बारे में बात की थी शाहरुख खान ने खास बातचीत में कहा कि बीते चार पांच साल मेरे और मेरे परिवार के लिए रोलर कोस्टर राइड की तरह रहे.
कोविड की वजह से जिंदगी काफी मुश्किल हो गई काफी फ़िल्में फ्लॉप भी हुई और जिसके बाद एनालिस्ट ने मेरे बारे में ये लिखना शुरू कर दिया कि अब मेरा समय खत्म हो चुका है शाहरुख खान ने इसके बाद अपनी निजी प्रॉब्लम्स पर बात करते हुए ये बताया कि पर्सनल लेवल पर मेरी लाइफ में बहुत कुछ चीज़े थी जो मुझे परेशान करने वाली थी लेकिन मैंने इन सबसे बहुत कुछ सीखा मुझे लगता है कि मुश्किल वाली घड़ी में शांत रहना चाहिए बहुत ज्यादा शांत रहना चाहिए.
सास जया बच्चन के साथ बहु ऐश्वर्या के इस रवैये पर उठा सवाल
और अपनी गरिमा को कायम रखना चाहिए क्योंकि जब आप ये सोच रहे होते हैं कि जिंदगी में सब कुछ एकदम बढ़िया चल रहा है तब अचानक से आपकी जिंदगी में कोई न कोई मुश्किल खड़ी हो जाती है इसलिए हमेशा शांति से उसका सामना करना चाहिए फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.