आज हम बात कर रहे हैं खासतौर पर सलमान खान और शाहरुख खान के बीच शाहरुख को मिलने वाले उस बेशकीमती तोहफे के बारे में जो कि अंबानी परिवार ने दिया सलमान ने शाहरुख खान को अंबानी परिवार ने सबसे ज्यादा रॉयल ट्रीट किया है जी हाँ जिस तरह से अंबानी परिवार के बीच शाहरुख खान को ट्रीट किया गया है वो लाजवाब है शाहरुख खान को स्टेज पर बुलवाने के लिए अलग ही अंदाज अपनाया गया.
ज़ख़्मी धर्मेंद्र पर टूटा दुखों का पहाड़, अंबानियों के जश्न से रहे नदारद
मुकेश अंबानी और नीता ने शाहरुख को स्टेज पर बुलवाने के लिए स्पेशली उन्हें गॉडफादर बताया अनंत अंबानी का कहा कि अनंत अंबानी के बचपन से गॉडफादर कोई और नहीं शाहरुख खान है और ऐसे ग्रैंड एंट्री शाहरुख करते नजर आए जब गॉडफादर इस्तेमाल हुआ उनके लिए वर्ड और उनको गले लगाकर नीता और मुकेश ने वाम जेस्चर उनकी तरफ दिखाकर सबसे ज्यादा सरप्राइज़ किया.

ये स्पेशल मोमेंट गुजरात के जामनगर में अनंत राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन के बाद रिलायंस की स्टाफ के लिए होने वाले डिनर के उस कार्यक्रम के दौरान था जो काफी निराला था फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
अंबानी पार्टी में सलमान ने लगाया आराध्या को गले, बच्चन परिवार के उड़े होश
Salman sir ko b Dena chahiye tha, Salman sr bohot acchhe hai, unke jaisa danvir to koi shayd hi milega Bollywood me, abko apni apni pdi hai.