अपनी पत्नी पूजा देओल को लाइमलाइट से दूर रखकर अपनी शादीशुदा जिंदगी को चकाचौंध से दूर रखकर अपने मैरिटल स्टेटस को लोगों से छुपाकर सनी देओल ने सालों तक लोगों को हैरान कर दिया था और सालों बाद उनकी पत्नी पूजा देव के बारे में राज़ खुला लोग दंग इस लिए रहे क्योंकि जब सनी बॉलीवुड में आए तो अमृता सिंह से लेकर डिंपल कपाड़िया के साथ उनके नाम जुड़ें.
अमिताभ बच्चन को लेकर बेहद बुरी खबर, फैन्स को बड़ा झटका
और ये तक कहा गया कि सनी का हो न हो इनके साथ अफेयर है और काफी ज्यादा सीरियसली थे अपनी को स्टार्स के साथ रिश्ते में सनी कुछ रिपोर्टस ये भी कहती है ऐसे में अपनी पत्नी पूजा को सनी देओल क्या धोखा दे रहे थे क्या पिता के नक्शेकदम ही वो चले जाते अगर हो जाने ऐक्शन ना लिया होता आज ये इसलिए कहा जा रहा है.
गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हमले के बाद सलमान खान के पिता सलीम खान ने चुप्पी तोड़ी
क्योंकि शाहरुख खान ने अपने को स्टार्स और बॉलीवुड के उन ऐक्टर्स के बारे में नाराजगी ज़ाहिर करते हुए स्पीच दे जो कि अपने करियर के लिए सिर्फ और सिर्फ अपने करियर के लिए अपने बारे में सोचकर परिवार को भूल जाते हैं परिवार के दुख तकलीफ को भूल जाते हैं यहाँ आपको बता दें शाहरुख ने कहा मुझे नहीं समझ में आता कि कोई भी चीज़ की कुर्बानी अपनी करियर के लिए देना इसकी कुर्बानी उसकी कुर्बानी देना आखिर क्यों है.
![Shahrukh took a dig at Sunny Deol-Pooja Deol's separation Shahrukh took a dig at Sunny Deol-Pooja Deol's separation](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/04/Shahrukh-took-a-dig-at-Sunny-Deol-Pooja-Deols-separation-300x171.jpg)
मतलब मुझे समझ नहीं आता की आप दोनों चीज़ क्यों नहीं रख सकते हैं आप क्यों एक्स्क्यूस देख रहे हैं अपनी फैमिली और वाइफ या गर्लफ्रेंड की तरफ अपने रिश्ते को निग्लेक्ट करने की क्या आप करियर के लिए सब कर रहे हैं अगर आपने अपनी पर्सनल लाइफ नेगलेक्ट किया है तो प्रोफेशनल भी आपको निग्लेक्ट करने की जरूरत है शाहरुख खान ने इसके बारे में ये भी बताया कि आपको इस बात के लिए गौरवान्वित महसूस आप खुद कराते हैं.
सलमान के घर के बाहर गोलियाँ दागने वाले की हालत पंचर, पुलिस ने ये क़बूलवाया
परिवार वालों को अगर आपके प्रोफेशनल रवैये और पर्सनल रवैये में आसमान जमीन का फर्क है तो वाकई में ये समझने की जरूरत है कि आपको कोई हक नहीं है उन्हें तकलीफ देने का जो आपसे प्यार करते हैं फ़िलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.