आज हम एक ऐसे ऐक्टर का जिक्र करेंगे जिन्होंने इस इंडस्ट्री के नाम खूब फ़िल्में दी हैं और खूब सुपरहिट फिल्मों में काम किया है उनका एक डायलॉग भी जो है अक्सर फैंस के दिलों पर अपनी जगह को बनाकर रखता था मगर कहते है ना की हर किसी की जर्नी जो है उस मुकाम तक पहुंचने से पहले काफी संघर्षपूर्ण रही होती है तो कुछ ऐसा ही मंजर देखा गया जब बॉलीवुड इंडस्ट्री के बहुत ही सीनियर ऐक्टर ने अपने दुख को बयान किया दरअसल हम यहाँ पर बात कर रहे हैं शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा हैं.
बुढ़ापे में रणधीर कपूर की संपत्ति का हुआ बंटवारा, बबिता का हुआ ऐसा हाल
जो बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक धमाल मचा रही हैं मगर एक वक्त पर पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्मों को दिया है मगर क्या उनके लिए ये जर्नी आसान थी आइये जानते हैं कि खुद जब शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने संघर्ष के बारे में जिक्र किया तो कही ना कही उन्होंने बॉलीवुड की कुछ सच्चाइयों से भी रूबरू करवाया सत्रुघ्न सिन्हा अब उम्र बढ़ चुकी है उम्र के उस पड़ाव पर आ चुके हैं तो कही ना कही उन्होंने बताया कि आखिरकार पॉलीवुड का जो सफर रहा है उनका वो कितना आसान नहीं था यकीनन ही अगर आप किसी भी इंडस्ट्री में है.
धर्मेंद्र ने की तलाक के बाद बेटी ईशा के नाम इतनी संपत्ति
और अगर आपको वो मुकाम हासिल करना है तो उसके पीछे कि संघर्ष उसके पीछे की कड़ी मेहनत अक्सर देखी जाती शत्रुघ्न सिन्हा ने यहाँ पर अमिताभ बच्चन को लेकर भी कई बातों का जिक्र किया है बातों ही बातों में शत्रुघ्न सिन्हा ने ये भी कहा कि कई लोग मुझसे इतना जलते थे की उन्होंने मुझे नीचे गिराने के लिए तमाम कोशिशे की आखिर खान ये चीज़े उन्होंने किस को लेकर कही है आज आप ये जानेंगे तो आइये जानते हैं पूरी खबर बॉलीवुड ऐक्टर शत्रुघ्न सिन्हा का झलका है दर्द.
बोले पॉपुलैरिटी से जलते थे हीरो तबाह किया उन्होंने ही मेरा करियर दरअसल कोलकाता के साहित्य आजतक ग्रान्ट सर्कल पर आगाज हुआ था इस मंच पर बॉलीवुड के देखकर डॉक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने शिरकत की ऐक्टर ने श्वेता सिंह संग कई मुद्दों पर बातचीत की शत्रुघ्न सिन्हा ने कई बातों का खुलासा भी किया आपको जानकारी दे दें कि शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कैसे उनके पहचाने जाने वाले खामोश की शुरुआत हुई एक्टर ने बताया कि उन्होंने शुरुआत तो विलेन के तौर पर की थी लेकिन फिर हीरो के तौर पर उनकी एक अलग ही पहचान बन गई.
बुढ़ापे में अमिताभ ने छोड़ा घर, खुद उठाया बड़ा कदम
शत्रुघ्न सिन्हा का दर्द भी झलका एक्टर ने बताया कि कई हीरोज को तकलीफ होती थी की मुझे फिल्मों में काफी फोटोज़ दिया गया है शत्रुघ्न ने बताया कि इस पूरी जर्नी के पीछे एक दर्द भी छुपा है वो बोले की एक वक्त था जब हीरोज मेरे साथ काम नहीं करना चाहते थे उन्हें लगता था कि ये विलन है फ़िल्म में लेकिन हमसे ज्यादा नाम कमा रहा है डायलॉग ज्यादा अच्छे है किरदार ज्यादा अच्छा है तो लोग मेरे साथ काम करने से मना कर देते थे बहाने मार देते थे या लेट आते थे व्यवहार अच्छा नहीं रखते थे मुझे काम मिलना ही बंद हो गया था.
तो मुझे हीरो के तौर पर काम करना पड़ा तो मेरे कैरिअर की नहीं शुरुआत हुई शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि हमने स्ट्रगल किया है लेकिन उतना नहीं है शायद जितना धर्मेंद्र साहब ने किया या अमिताभ बच्चन ने किया धर्मेन्द्र तो खुद अपनी रील के डिब्बे उठाकर ले जाते थे अमिताभ का हमने सुना है कि वो कभी बेंच पर भी सोए है उनका स्ट्रगल ही अलग है अब तो सोशल मीडिया है ऑनलाइन सब चलता है हमने कभी ये नहीं किया लेकिन हाँ दो 3 दिन तक भूखे जरूर रहे है.
एक मंच पर सलमान ऐश्वर्या ने जमकर लगाएं ठूमके, सालों बाद फैंस हुऐ खुश
करियर को सामने खत्म होते देखा है फिर दोबारा शुरू भी किया है बहुत ठोकरें हमने इस जीवन में खाईं है शत्रुघ्न सिन्हा ने आज के युवा कलाकारों को टिप्स देते हुए कहा ऑडियंस कनेक्शन डिटरमिनेशन डिवोशन और सबसे ऊपर पैशन इन सबको मिलाकर बनेगा करियर इसके बिना कुछ संभव नहीं इस दौड़ में अपने आपको सबसे बेहतर बनाने की कोशिश करो अगर सबसे बेहतर नहीं देख सके तो अलग बनने की कोशिश करो शत्रुघ्न सिन्हा कभी किसी की नकल नहीं करते.
गुड बैड टू अगली मैं ऐसा ही हूँ और मुझे ऐसे ही स्वीकार किया अपने डायलॉग पर बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा बोले खामोश का तो मतलब ही बदल गया है लेकिन अब बच्चे तक माँ बाप को खामोश करते हैं ये बहुत बुरा शब्द है लेकिन अब इसमें मिठास आ चुकी है शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा हमने नहीं सोचा था ये पॉपुलर होगा एक फ़िल्म जग्गू मे जिस डाली पर नजर डाली वो डाली डाली नहीं रही अंडे से चोच निकला नहीं की खरोंच मारने की सोच रहे हैं तो जली को आग लगते हैं डायलॉग के लिए हमने इतना नहीं सोचा.
63 साल की उम्र में प्रकाश कौर ने उठाया बड़ा कदम, बुढ़ापे में सपंत्ति का किया बंटवारा
सुभाष घई और हम बैठे हुए थे और इस करेक्टर की एंट्री के बारे में सोच रहे थे पहली बार करेक्टर दाढ़ी और चश्मा पहन कर एंट्री ले रहा था स्क्रीन पर तो एक डायलॉग लिखा गया जब सामने आया तो बस छा गया और बहुत हिट साबित हुआ शत्रुघ्न सिन्हा ने दुख जताते हुए कहा कि ना जाने क्या हो गया है बिहार का कोई स्टार नहीं बन पाया ऐसा नहीं है कि अच्छे ऐक्टर्स नहीं आये बिहार से मनोज वाजपेयी सुशांत सिंह राजपूत थे.
मैं जानता हूँ कि अगर आज होता तो वो बहुत अच्छा स्टार बनता मैंने बाद में जाना कि वो बिहार का था और कितना अच्छा एक्टर था आज के कई लोग स्टार बनना चाहते हैं लेकिन ये नहीं बताना चाहते हैं कि वो बिहार की है कई लोग रिकमेन्डेशन चाहते हैं लेकिन रिऐक्ट करते है कि प्लीज़ सर ये मत बताईएगा की मैं बिहार से हूँ मुझे दिल्ली का ही आप बताइयेगा मैं यही कोलकाता में फ़िल्म की शूटिंग कर रहा था गौतम घोष की फ़िल्म थी मैं क्लाइमैक्स का शूट करके उठा ही था.
रोती हुई जया बच्चन को गले लगाकर बहू ऐश्वर्या ने जब निभाया अपना फ़र्ज़
तो मुझे गौतम ने बताया कि तुम जाओ गुड न्यूज है तुम्हारी बेटी हुई है तो मैं कैसे कैसे कोलकाता से भागा और ये सोनाक्षी के जन्म की कहानी शत्रुघ्न सिन्हा ने बताई जहाँ पर उन्होंने बताया कि वो कैसा मंजर रहा था जब उन्हें पता चला कि उनके घर एक छोटी बेटी हुई है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.