हाल ही में स्टेज शो के दौरान सिंगर शहनाज गिल काफी बुरी तरीके से इम्बैरिस हुईं उन्होंने ऑडियंस को लताड़ दिया दरअसल स्टेज परफॉर्मेंस के लिए पहुंची थीं शहनाज गिल और उनकी बजाय ऑडिएंस जो थे उन्होंने करण औजला का नाम लिया सुनते ही शहनाज गिल ने कहा यह बहुत ही डिस रेस्पेक्टफुल है हम जानते हैं कि आप उनसे बहुत प्यार करते हैं हम भी उनसे बहुत प्यार करते हैं लेकिन इस तरह से आप सिर्फ इसी एक के प्यार में आप दूसरे ही इन्सल्ट करें ये तो सही नहीं है ना और ये मेरे साथ सही नहीं है.
![Shehnaaz Gill got insulted, got angry on fan during the show Shehnaaz Gill got insulted, got angry on fan during the show](https://www.apnakal.in/wp-content/uploads/2024/10/Shehnaaz-Gill-got-insulted-got-angry-on-fan-during-the-show-300x171.jpg)
मैं यहाँ से चली ही जाती हूँ आपको किसी और को भी प्यार करना आना चाहिए ऐसा नहीं है कि दूसरे की इंसल्ट करे आप किसी के प्यार में, इस तरह से करन ओझल का नाम लिए जाने पर शहनाज दिन काफी इम्बैरिस वायरस महसूस कर रहे थे क्योंकि शो के दौरान शहनाज गिल के नाम का गुहार नहीं लगाया गया बल्कि करण की गैरमौजूदगी थी और करण के नाम पर गुहार लगाई गई फिलहाल इस खबर पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए Tube Discover ऐप से जुड़ें.
यह भी पढ़ें: नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन अतुल परचुरे, कैंसर से जंग लड़ते हुए 57 की उम्र में ली आखिरी सांस