शहनाज गिल ने आखिरकार सिद्धार्थ शुक्ला को अपनी जिंदगी से भुलाकर आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है सिद्धार्थ की मौत के 3 साल बाद शहनाज ने शादी करने का मन बना लिया है शहनाज ने पहली बार अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है शहनाज ने एक रीसेंट इंटरव्यू में अपने मिस्ट्री मैन से शादी करने को लेकर कहा मुझे सिंपल वेडिंग चाहिए लेकिन अगर लड़का चाहेगा.
शाहरुख़ खान की आंखों में समस्या, मुंबई ने नहीं हो सका इलाज, मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए जाएंगे विदेश
तो हम धूमधाम और शोर शराबे वाली भी शादी कर सकते हैं शादी चाहे सिंपल हो या ड्रीमी हो कैसे भी हो लेकिन एक पॉइंट पर आकर शादी हो ही जानी चाहिए मुझे जैसा भी लड़का मिलेगा और अगर वो शादी के लिए रेडी होता है तो उसी से पूछ लेंगे की उसको किस तरह की शादी चाहिए अगर सिंपल लड़का मिलेगा तो सिंपल तरीके से शादी कर लेंगे.
जया के नाम से हटे “बच्चन” सरनेम, अमिताभ पर भड़ककर फ़स गई बुरी तरह
और अगर उसको ज्यादा दिखावा करना होगा तो वो भी कर लेंगे जैसा उसकी मर्जी होगी मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं है शहनाज का नाम पिछले काफी समय से राघव जुयाल के साथ जोड़ा जा रहा है कई बार दोनों के गुपचुप डेटिंग की खबरें भी सामने आई फैन्स ने उन्हें एक साथ वेकेशन एन्जॉय करते भी दिखाए हालांकि दोनों अपने रिश्ते की बात नकार चुके हैं.
![Shehnaaz Gill Is Now Ready For Marriage First Time Reveal Her Plans With Mistry Man Shehnaaz Gill Is Now Ready For Marriage First Time Reveal Her Plans With Mistry Man](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/08/Shehnaaz-Gill-Is-Now-Ready-For-Marriage-First-Time-Reveal-Her-Plans-With-Mistry-Man-300x171.jpg)
लेकिन कहा यही जाता रहा है कि सलमान खान की फ़िल्म किसी का भाई किसी की जान के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई और दोस्ती का ये रिश्ता प्यार में बदल गया हालांकि शहनाज अभी पूरी तरह से सिद्धार्थ को भुला नहीं पाई है सिद्धार्थ का नाम सामने आते ही उनके चेहरे के हाव भाव बदल जाते हैं वो खुद को संभालने की पूरी कोशिश कर रही है शहनाज का फिल्मी करियर भले ही उनके मुताबिक वो चाहियो पर ना जा रहा हो.
उर्मिला मातोंडकर की गोद में आया नन्हा मेहमान, गूंजी किलकारियाँ
लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में इजाफा दिन दूना रात चौगुना हो रहा है शहनाज अभी अमेरिका में हैं जहाँ उनका कंसर्ट था जिसमें लोगों की काफी भीड़ उमड़ी फिलहाल शहनाज के मुँह से शादी की बात सुनकर उनके फैन्स काफी खुश हैं आप क्या कहेंगे इस पर हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.