सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी के बंधन में बंधकर जीवनसाथी बन गए हैं उनकी कई तरह के विडीओ सामने आ रहे हैं अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादी के बाद बहुत खुश नजर आ रही थी वो उछल रही थी और उनके साथी शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी माँ पूनम सिन्हा खड़े थे और उसी दौरान शत्रुघ्न सिन्हा जो है थोड़े उदास दिख रहे थे और इसकी काफी चर्चा हो रही है सोशल मीडिया पर इधर सोनाक्षी ने मुस्लिम जहीर से की शादी तो उधर सहेली हुमा करेंगी हिंदू से विवाह.
कैंसर से पहले हिना को हुई थी अजीब बीमारी, सीने में बनता था तेज़ाब
सोनाक्षी के बाद हुमा भी लेंगी सात फेरे एक्ट्रेस के घरवालों को भी रिश्ता है मंजूर एक तरफ सोनाक्षी सिन्हा की शादी हो रही थी तो दूसरी तरफ उनकी बेस्ट फ्रेंड हुमा कुरैशी की इश्कियां जमाने के सामने आ रही थी खबर है कि सोनाक्षी के बाद अब हुमा कुरैशी की शादी होगी 37 साल की हुमा जल्द अपना घर बॉयफ्रेंड रचित सिंह संग बसा लेगी आपको बता दें कि सोनाक्षी के क्लोज़ फ्रेंड हुमा कुरैशी उनकी शादी और वेडिंग रिसेप्शन दोनों जगह पहुंची थी और हर जगह उनके साथ खड़े थे ब्वॉयफ्रेन्ड रचित सिंह.
Kalki 2898AD Box Office Collection Day 5
जिन पर सबकी नजरें ठहर गई यही नहीं इस शादी में हुमा के भाई और माँ भी आई थी और उनके सामने ही हुमा अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोज़ हो रही थी जिससे ज़ाहिर होता है कि हुमा के परिवार को भी ये रिश्ता मंजूर है हुमा ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक दो नहीं बल्कि कई सारी तस्वीरें शेयर की यही नहीं हुमा की फैमिली मेंबर्स के साथ और उनके भाई के साथ भी रचित की तस्वीरें दिखीं इसके बाद से सोशल मीडिया यूज़र्स सोनाक्षी के बाद हुमा कुरैशी की शादी तय करवाने में लग गए हैं.
लोग ये कह रहे हैं कि सोनाक्षी के बाद जल्द ही कुमा कुरैशी के घर भी बजेगी शादी की शहनाई इसी साल की शुरुआत में ऐसी खबरें आने लगी थी कि हुमा को नया प्यार मिल गया है जिसकी बात हो रही है वो है रचित सिंह जिनकी तस्वीरें आप सोशल मीडिया पर देख सकते हैं रचित सिंह मुंबई के फेमस एक्टिंग कोच और एक्टर भी है रचित सिंह ने ट्रेनर के तौर पर आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, वरुण धवन, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा और सैफ अली खान जैसे लोगों के साथ काम किया है.
अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या के लिए खरीदे 6 फ्लैट? यहां जानें इन फ्लैट्स की कीमत
कई लोगों को रचित सिंह का चेहरा कुछ कुछ जाना पहचाना लग रहा है बताया जा रहा है की वो रवीना टंडन और वरुण सूद की वेबस्टोरी कर्मा कॉलिंग में भी नजर आए थे यही नहीं हुमा और रचित को कई बार साथ में डिनर डेट पर भी देखा गया है लेकिन एक बार फिर से जब वो सोनाक्षी और जहीर की शादी में साथ नजर आए तो इंटरनेट पर इनकी शादी की खबरें उड़ने लगी हुमा के बॉयफ्रेंड रचित सोनाक्षी और जहीर के भी क्लोज़ फ्रेंड है.
तभी तो उनको शादी और वेडिंग रिसेप्शन दोनों जगह का पास निमंत्रण मिला था यही नहीं हुमा के बॉयफ्रेंड एक्ट्रेस के भाई साकिब के भी काफी करीबी हैं और आए दिन हुमा रचित साकिब सोनाक्षी और जहीर इकबाल साथ में पार्टी करते हैं आपको बता दें कि सोनाक्षी और ज़ाहिर की लव स्टोरी को परवान चढ़ाने में भी हुमा कुरैशी का हाथ है हुमा कुरैशी जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा ने साल 2022 में आई फ़िल्म डबल एक्सेल में एक साथ काम किया था.
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना ख़ान की करोड़ों की संपत्ति पर खुलासे
इसी फ़िल्म की शूटिंग के दौरान ये तीनों अच्छे दोस्त बन गए थे जिसके बाद से ये हर जगह साथ में स्पॉट होने लगे मूवी डेट हो या फिर डिनर आउटिंग बॉलीवुड में शादी ब्याह का मौका हो या फिर बॉलीवुड की कोई पार्टी ये सब एक साथ ही नज़र आते थे बीते दिनों जब सोनाक्षी जहीर के वेडिंग फंक्शन शुरू हुए तो यहाँ भी घूमा रचित साकिम सब साथ साथ नजर आए और इन्होंने शादी के हर रस्मों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
हुमा कुरैशी अपने नए प्यार के साथ काफी खुश दिख रही है लेकिन बता दें सालों पहले एक्ट्रेस का नाम जाने माने डायरेक्टर मुदस्सर अज़ीज़ के साथ भी जुड़ा था दोनों ने करीब 3 साल तक एक दूसरे को डेट किया हालांकि बाद में इनका ब्रेकअप हो गया वहीं हुमा का नाम सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान से भी जुड़ा और ये खबरें तक आ गई कि हुमा कुरैशी के कारण ही सोहेल का घर लूटा.
सोनाक्षी की शादी से अलग शत्रुघ्नन सिन्हा की Bypass Surgery की आई रिपोर्ट
उनका उनकी बीवी से तलाक हो गया हालांकि पिछले 1 साल से एक्ट्रेस का नाम रचित सिंह के साथ जुड़ रहा है और वो आए दिन उनके साथ नजर आ रही है और अब ये कहा जा रहा है की 37 की उम्र में हुमा खान भी अपना घर बसाने जा रही है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.