शोएब इब्राहिम ने पहली बार दीपिका कक्कड़ की पहली शादी से पैदा हुई बच्ची पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. शोएब ने इस पर बहुत शॉकिंग बयान दिया है, जिसे सुनकर लोग सन्न रह गए हैं. शोएब इब्राहिम से पहले दीपिका की शादी पायलट रौनक सैमसन से हुई थी. कॉलेज पूरा करने के बाद दीपिका जेट एयरवेज़ में फ्लाइट अटेंडेंट थीं और इस दौरान उनकी मुलाकात रौनक सैमसन से हुई. दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए, लेकिन फिर हेल्थ इश्यूज के चलते दीपिका ने नौकरी छोड़ने का फैसला किया और रौनक ने इस फैसले में उनका साथ दिया.
दीपिका फ़िल्म इंडस्ट्री ज्वॉइन करना चाहती थी, रौनक ने उन्हें फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए भी मोटिवेट किया और फिर साल 2010 में दीपिका ने टीवी शो नीर भरे तेरे नैना देवी से अपना डेब्यू किया. साल 2011 में ससुराल सिमर का शो शुरू होने के दौरान दीपिका ने रौनक से शादी कर ली. ‘ससुराल सिमर का’ में दीपिका के अपोज़िट शोएब इब्राहिम थे कहा जाता है कि शो के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं.
- बड़ी खबर! प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी रही बिलकुल फीकी, कोई भी Star नहीं आया
- सुर्ख साड़ी..हाथों में मेहंदी.. क्या सारा अली खान ने की सीक्रेट शादी?
- युजवेंद्र चहल ने धनश्री को दिए 60 करोड़ रुपये, जानिए क्यों?
शादीशुदा होते हुए भी दीपिका का अफेयर शोएब से शुरू हो गया. हालांकि साल 2013 में शोएब ने ये शो छोड़ दिया लेकिन फिर भी दोनों का प्यार खत्म नहीं हुआ. दीपिका की शादी शुदा जिंदगी खराब होने लगी और आखिरकार 2015 में रौनक और उनका तलाक हो गया. कहा जाता है कि पहली शादी से दीपिका की एक बेटी है जो अपने पिता रौनक के साथ रहती है.
कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया दीपिका ने अपनी पहली शादी से पैदा हुई बच्ची को छोड़ दिया. दीपिका और शोएब दोनों से कई बार इस बच्ची को लेकर सवाल पूछे गए अब फाइनली शोएब इब्राहिम ने इस पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. अपने लेटेस्ट ब्लॉग में शोएब ने दीपिका की बच्ची को लेकर कहा मैं सवाल को लूँगा जो पिछले कुछ सालों से परेशान कर रहा है कोई ऐसा कैसे कह सकता है.
आइए हम इस सवाल का जवाब हमेशा के लिए दें जिन्हें मानना होगा मानेंगे जिन्हें नहीं मानना होगा नहीं मानेंगे. सवाल ये है कि क्या दीपिका की पहली शादी से एक बेटी है आप जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं आज के दौर में सोशल मीडिया पर कोई कुछ भी आरोप लगा रहा है और फिर वो उम्मीद करते हैं कि हम उसका जवाब देंगे और उन्हें साबित करेंगे आज मैं से साफ कर दूंगा ये खबर जिसने भी उठाई है इसमें कोई सच्चाई नहीं है.
हमें नहीं पता कि उनका मकसद क्या है कभी कभी लोग आपकी खामोशी का फायदा उठाते हैं और इसका सबसे ज्यादा असर दीपिका पर तब पड़ा जब वो प्रेग्नेंट थीं वहीं दीपिका ने भी ब्लॉग में पहली बार बेटी होने की अफवाहों पर रिएक्ट किया उन्होंने कहा कि जब वो प्रेग्नेंट थीं तो उन्हें इस वजह से बहुत कुछ झेलना पड़ा दीपिका ने कहा कि अगर किसी के पास उनकी बेटी का कोई सबूत है तो उसे दिखाओ.
दीपिका ने आगे कहा कि उनके साथ ससुराल सिमर का में जो चाइल्ड एड्रेस थी उनके फोटोज निकालकर उसे उनकी बेटी बताया जा रहा है दीपिका ने कहा कि और शोएब को बहुत परेशान किया है दीपिका ने साफ कर दिया है कि उनकी पहली शादी से कोई बेटी नहीं है फिलहाल दीपिका की सफाई पर आप क्या कहेंगे अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं.