सुपरस्टार प्रभास की फ़िल्म कलकी ने शाहरुख खान की फ़िल्म पठान का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 19 दिनों में क्रोस कर दिया और इस वक्त कलकी फ़िल्म इंडियन सिनेमा की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन चुकी है और जिस तरह यहाँ पर कलकी फ़िल्म दिन पे दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती जा रही है उसे देखकर लग रहा है कि आने वाले समय में कलकी का लाइफटाइम कलेक्शन ट्रिपल आर और केजीएफ़ 2 से भी ज्यादा हो जाएगा.
अंबानी की शादी में ऐश्वर्या राय बच्चन का शाही अन्दाज़
हालांकि आज हम आपको बताएंगे कलकी के पांचों भाषाओं के 19 दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में तो नाग अशविन के डारेक्शन में डायरेक्शन में बनी हाई बजट फ़िल्म कलकी जिस फ़िल्म में पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास अमिताभ बच्चन कमल हासन दीपिका पादुकोण दिशा पाटनी देखने को मिले थे बता दें इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में इस वक्त तीसरा हफ्ता चल रहा है और फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर 19 दिन पूरे करने को आ चुकी है.
ये फ़िल्म जब से रिलीज हुई है तब से लगाकर आज तक फ़िल्म के कलेक्शन में कोई भी बड़ी गिरावट नहीं आई जबकि कलकी के रिलीज होने के बाद में बहुत सारे साउथ की और बॉलीवुड की फ़िल्में सिनेमाघरों में थोड़ी बहुत चली और निकल गयी लेकिन कलकी फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर 19 दिनों से डटकर खड़ी और फ़िल्म के डेली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वर्ल्डवाइड मार्केट में ताबड़तोड़ आते जा रहे हैं हालांकि फ़िल्म का जो इंडिया कलेक्शन है.
![Shocking collection Prabhas's Kalki 2898AD creates history on 19th day Shocking collection Prabhas's Kalki 2898AD creates history on 19th day](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/07/Shocking-collection-Prabhass-Kalki-2898AD-creates-history-on-19th-day-300x169.jpg)
हिंदी में ही 300 करोड़ रूपये से ज्यादा का हो चुका है और ये फ़िल्म 2024 की पहली ऐसी फ़िल्म बन चुकी है जिसने हिंदी मार्केट में 300 करोड़ रूपये से ज्यादा कमाई की हालांकि फ़िल्म का जो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है पांचों भाषाओं का वो शाहरुख खान की फ़िल्म पठान का जो लाइफ टाइम कलेक्शन था उससे भी ज्यादा हो चुका है जी हाँ अगर बात करें यहाँ पर कलकी फ़िल्म के 19 दिनों के डिटेल कलेक्शन के बारे में.
तो सबसे पहले आप बात करते हैं हिंदी कलेक्शन के उसके बाद मैं आपको बताती हूँ इस फ़िल्म की पांचों भाषाओं के वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन तो यहाँ पर कलकी फ़िल्म ने शुरुआती 17 दिनों में हिंदी नेट कलेक्शन 245 करोड़ 40 लाख रूपये का किया था वहीं 18वें दिन 10 करोड़ रूपये से ज्यादा का इंडिया नेट कलेक्शन हिंदी में किया वही आज है 19वां दिन और ये फ़िल्म 19वें दिन भी जो ओक्यूपेंसी लेने में कामयाब रही.
अनंत अंबानी की शादी में सलमान- ऐश्वर्या को लेकर ये बुरी खबर
वो अक्षय कुमार की फ़िल्म सिरफिरा से दोगुनी है साथ ही साथ इस फ़िल्म को हिंदी मार्केट में जो आज ओक्यूपेंसी मिली है मॉर्निंग वाले शोज में वो कल के मुकाबले सिर्फ 60% परसेंट कम हुई है जो कि सन्डे और मंडे के बीच के गैप के हिसाब से काफी ठीक है तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक कलकी फ़िल्म अपने 19वें दिन यानी की आज हिंदी नेट कलेक्शन कर रही है 4 करोड़ 10 लाख रूपये का.
इसी के साथ कलकी मूवी का शुरुआती 19 दिनों के अंदर हिंदी नेट कलेक्शन 259 करोड़ 73 लाख रूपये का हो चुका है तो हिंदी कलेक्शन 309 करोड़ 7 लाख रूपये जी हाँ कलकी फ़िल्म 19 दिनों में हिंदी ग्रॉस कलेक्शन ही ऑल इंडिया के अंदर 309 करोड़ रूपये से ज्यादा का कर चुकी है और फिल्म हिंदी मार्केट में ब्लॉकबस्टर का टैग हासिल कर गई है हालांकि बात करें फ़िल्म के पांचों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की.
तो जैसे की कल की फ़िल्म ने शुरुआती 16 दिनों में ही दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली थी वहीं फ़िल्म में अपने 17वें दिन 19 करोड़ रूपये दुनिया भर से कम आए थे लेकिन फ़िल्म में अपने 18वें दिन यानी की तीसरे सन्डे को दुनिया भर से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया 25 करोड़ का लेकिन आज ये फ़िल्म वर्ल्डवाइड मार्केट में एक फिर से ड्रॉप दिखा चुकी हैं.
रेखा ने अमिताभ को नज़रअंदाज़ कर ऐश्वर्या और आराध्या पर लुटाया प्यार
जी हाँ आपको बता दें कि इस फ़िल्म को आज हिंदी मार्केट में तो डीसेंट ओक्यूपेंसी मिली है लेकिन साउथ लैंग्वेजेस में फ़िल्म का जो आज का कलेक्शन है ना वो काफी ज्यादा ड्रॉप हो चुका है तो जो रिपोर्ट अभी तक आई है उसके मुताबिक कलकी फ़िल्म अपने 19वें दिन वर्ल्डवाइड मार्केट से लगभग 8 करोड़ रूपये कमा रही है इसी के साथ कलकी मूवी का शुरुआती 19 दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1052 करोड़ रूपये का हो चुका है.
जी हाँ फ़िल्म दुनियाभर में 1052 करोड़ की कमाई कर चुकी है और पठान का जो लाइफ टाइम कलेक्शन था 1050 करोड़ रूपये उसे क्रोस कर दिया है तो इस वक्त कलकी पठान से ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन चुकी है अब देखते हैं कि आने वाले समय में कलकी क्या लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कहाँ तक जाता है.
क्या ये फ़िल्म ट्रिपल आर और केजीएफ़ 2 का जो लाइफ टाइम कलेक्शन है 1100, 1200 करोड़ रूपये उसे क्रोस कर पाती है या नहीं वैसे आपको क्या लगता है कलकी मूवी का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कहाँ तक जाएगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप को ज्वॉइन करे.
अंबानी की पार्टी में अपनी ड्रेस से तंग आकर श्वेता बच्चन ने की ये हरकत