आज भी सास बहू की जोड़ी की जो तारीफ होती है तो जया बच्चन का वो स्टेटमेंट उन्हें अपनी बहू से कितना प्यार है वो लोग नहीं भूल पाते भले ही बच्चन परिवार में रिफ्ट की इस वक्त चर्चाएं हो रही हो लेकिन एक ऐसा सच है हम आपको बताएंगे जिसमें आपको पता चलेगा की अपनी बहू ऐश्वर्या के पक्ष में कैसे जया ने मीडिया वालों को ना सिर्फ लताड़ा था.
ऐश्वर्या से अलग हुआ बच्चन परिवार में अमिताभ ने दी बेहद बड़ी ख़ुशख़बरी
पब्लिकली गुस्से में वो नजर आई थी बल्कि सपोर्ट में अपनी बहू के उतरकर उन्होंने कुछ ऐसा कहा था जिससे ये पता चलता है की वो वाकई में अपनी बहू को बहुत ज्यादा मानती है जी हाँ ऐश्वर्या ने कभी भी मीडिया के सामने उनकी बेइज्जती नहीं होने दी ऐश्वर्या ने मीडिया के सामने इस तरह अपनी सासु माँ का हमेशा सम्मान किया.
अंबानी की शादी में 75 साल की हेमा मालिनी ने ढाया क़हर, बेटी पर पड़ी भारी
वैसे ही पब्लिकली जया बच्चन भी अपनी बहू के सम्मान में कोई कसर नहीं रखती एक बार जया अपनी बहू के लिए ऐश वर्ड सुन कर ऐश्वर्या राय बच्चन की सास जया भड़क उठी थी उन्होंने कहा था ऐश ऐश क्या लगा रखा है तुम्हारे साथ स्कूल में पढ़ती है क्या ये कहकर ऐश्वर्या के सपोर्ट में जया ने मुंहतोड़ जवाब दिया एग्रेसिव जया बच्चन का गुस्सा मीडिया वालों पर यूं ही नहीं फूटता.
वजहें ही कई बार ऐसी होती है जिसके बाद पता चलता है कि जया वाकई में एश्वर्या के लिए काफी फिक्रमन्द हैं फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
अभी! अभी! परिवार में अनबन से परेशान सोनाक्षी सिन्हा ने मुंबई छोड़ने का लिया फ़ैसला