तृप्ति डिमरी आज कल काफी चर्चाओं में हैं वजह है उनकी दो फ़िल्में ऐनिमल और भूलभुलैया 3, दोनों ही फिल्मों में तृप्ति के किरदार को खूब पसंद किया गया इन्हीं फिल्मों की सफलता के बाद उनकी झोली में बहुत सारी फ़िल्में आकर गिरी, इन्हीं में से एक थी आशिकी 3, लेकिन अब खबर ये है कि अनुराग बासु के डायरेक्शन में बनने जा रही इस फ़िल्म से तृप्ति को निकाल दिया गया है वजह है उनकी पिछली दोनों फिल्मों में उनका किरदार, पिछले साल आई रणबीर कपूर की ऐनिमल के बाद की खूब बातें हुईं.
लोगों ने उन्हें गूगल पर सर्च कर कर के देखा इसी हाइप के चलते खबर आयी कि अनुराग अपनी अगली फ़िल्म आशिकी 3 में तृप्ति को कास्ट करेंगे ये फ़िल्म कार्तिक आर्यन के साथ बनाई जानी थी मगर अब पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स को लगता है की तृप्ति की इस वक्त बनी हुई छवि उनकी फ़िल्म के लिए ठीक नहीं होगी इसलिए उन्होंने तृप्ति को रिप्लेस करने का मन बना लिया है बीते दिनों कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया की तृप्ति ने फिल्म साइन कर दी है जल्द ही ये पिक्चर फ्लोर पर भी आने वाली थी
- युजवेंद्र चहल ने पहली बार पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी
- दीपिका पादुकोण ने चेयरमैन के 90 घंटे के वर्कवीक प्रस्ताव का बचाव करने के लिए L&T पर हमला बोला
- ‘तारक मेहता’ की सोनू उर्फ़ पलक सिंधवानी के आरोपों पर क्या बोले प्रोड्यूसर असित मोदी?
मगर मेकर्स ने उनकी ऐनिमल और भूलभुलैया 3 वाली इमेज का हवाला देते हुए उनसे ये प्रोजेक्ट ले लिया ऐनिमल में तृप्ति ने ग्रे शेड का किरदार निभाया था जो झूठ बोलती है भूलभुलैया 3 में भी उनका कुछ ऐसा ही रोल था अब मेकर्स का मानना है की आशिकी 3 में सच्चे और पवित्र प्यार वाले कॉन्सेप्ट पर तृप्ति की ये इमेज फिट नहीं बैठेगी. पीपिंग मून ने सोर्स के हवाले से खबर छापी जिसमें बताया गया आशिकी की पिछली दो फिल्मों की जो हीरोइने रही है.
जैसे की अनु अग्रवाल और श्रद्धा कपूर दोनों की बहुत प्योर वाइब थी मगर तृप्ति ने हाल ही में जो रोल्स किये हैं उसकी वजह से आशिकी 3 में उनकी वाइब मैच नहीं करती कहा ये भी जा रहा है कि तृप्ति की फुल फ्लेजेड फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा रही है इस वजह से भी टीम उन्हें कास्ट करने में हिचकिचा रही है अब मेकर्स एक नए चेहरे की तलाश कर रहे हैं अब देखना होगा मेकर्स किसी नए चेहरे को लॉन्च करते हैं या किसी जानी मानी एक्ट्रेस की कास्टिंग करते हैं.
वैसे तृप्ति डिमरी को भले ही ऐनिमल से प्रसिद्धि मिली हों मगर उसके पहले उनकी जो फ़िल्में आयी वो कमाल थी, तृप्ति की बेहतरीन एक्टिंग देखनी हो तो उनकी आर्ट फ़िल्में है जैसे की लैला मजनू, बुलबुल और कला को देखा जाना चाहिए लीक से हटकर उन्होंने ना सिर्फ बढ़िया काम किया है बल्कि बहुत सारे क्रिटिक्स की तारीफें भी बटोरीं उनकी पिछली आई कमर्शियल फ़िल्म जैसे की विक्की विद्या का वो वाला वीडियो बॉक्स ऑफिस पर बुरी पिटी.