बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर प्यार में पड़ गई है उन्होंने उम्र में 3 साल छोटे बॉयफ्रेंड से आज दुनिया के सामने अपने प्यार का ऐलान कर दिया श्रद्धा ने खुद अपने फैन्स को गुड न्यूज़ दी और दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार कर दिया श्रद्धा हमेशा से अपनी लाइफ को बहुत सीक्रेट रखती है 37 साल की हो चुकीं श्रद्धा ने आज तक अपनी लव लाइफ को लेकर चुप्पी साध रखी थी.
अभी! अभी! बुरी तरह घायल हुई प्रियंका चोपड़ा, गर्दन में लगी भयानक चोट
उन्होंने किसी इंटरव्यू तक मैं ज़िक्र नहीं किया कि वो किसी से प्यार करती है अब पहली बार श्रद्धा ने ना सिर्फ अपने प्यार का इजहार किया है बल्कि अपने बॉयफ्रेंड को दुनिया के सामने भी लेकर आई है बीते समय से ऐसी गॉसिप्स चल रही थी की श्रद्धा चोरी छिपे फ़िल्म राइटर राहुल मोदी को डेट कर रही है लेकिन अब तक श्रद्धा ने अपने रिश्ते को खुलकर दुनिया के सामने नहीं रखा.
इस महीने सगाई कर रहे हैं सानिया मिर्ज़ा और मोहम्मद शमी?, फिक्स हुई तारीख
श्रद्धा ने अपनी और राहुल की एक पिक्चर इंस्टाग्राम पर शेयर की है दोनों कैमरे में पोज दे रहे हैं व्हाइट आउटफिट में श्रद्धा और राहुल ट्वीनिंग कर रहे हैं श्रद्धा ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है दिल रख लें नींद तो वापस दे दिया कैप्शन में श्रद्धा ने राहुल को टैग भी किया है और साथ ही हार्ट की मुझे भी बनाया है श्रद्धा ने अपने इस कैप्शन से ज़ाहिर कर दिया है की राहुल से प्यार में उनकी नींद उड़ गई है.
![Shraddha Kapoor fell in love at the age of 37, confirmed relationship with boyfriend Rahul Modi, 3 years younger to her Shraddha Kapoor fell in love at the age of 37, confirmed relationship with boyfriend Rahul Modi, 3 years younger to her](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/06/Shraddha-Kapoor-fell-in-love-at-the-age-of-37-confirmed-relationship-with-boyfriend-Rahul-Modi-3-years-younger-to-her-300x169.jpg)
वो अपना दिल राहुल को दे रही है लेकिन उनसे अपनी नींद वापस मांग रही है जो अब उड़ चुकी हैं फैन्स श्रद्धा और राहुल के इस फोटो पर बरसा रहे हैं और साथ ही ये जानना चाहते हैं कि आखिर राहुल मोदी हैं कौन और क्या करते है राहुल एक फेमस फ़िल्म राइटर हैं जिन्होंने प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी और तू झूठी मैं मक्कार जैसी फ़िल्में लिखी हैं राहुल श्रद्धा से उम्र में पूरे 3 साल छोटे हैं.
अभी! अभी! शादी के बीच सोनाक्षी सिंहा पर टूटा दुखों का पहाड़, परिवार ने छोड़ा
श्रद्धा जहाँ 37 साल की है तो राहुल वहीं 34 साल की है श्रद्धा ही अब अकेली ऐसी एक्ट्रेस बची है जिनकी शादी नहीं हुई बाकी उनके साथ के सभी एक्ट्रेसेस दीपिका प्रियंका, आलिया, कैटरीना सभी शादी करके अपना घर बसा चुकी है हो सकता है की श्रद्धा भी जल्द राहुल के साथ अपने घर बसाने का ऐलान कर दें फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं ताकि और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.