श्रद्धा वाल्कर के पिता का हुआ हार्ट अटैक की वजह से निधन, श्रद्धा वाल्कर के पिता बेटी को न्याय दिलाने की आस में दुनिया से अलविदा कह गए. दरअसल रविवार को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया, विकास वाल्कर लगातार दिल्ली पुलिस से बेटी के शरीर और अवशेष दिए जाने की गुहार लगा रहे थे, ताकि वो श्रद्धा के अस्थि विसर्जन कर सके. बता दें कि मुंबई पालघर की रहने वाली श्रद्धा की ह*त्या का आरोप उसके लिवइन पार्टनर आफताब पूनावाला पर है.
आफताब ने हादसे के बाद श्रद्धा की बॉडी के कई टुकड़े कर दिए और उसे जंगलों में फेंक दिया. श्रद्धा वाल्कर के पिता विकास वॉल का बेटी को न्याय दिलाने के लिए लगातार स्ट्रगल कर रहे थे वो जस्टिस फॉर श्रद्धा कैंपेन भी चलाती थीं दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा की बॉडी के 13 टुकड़े जंगलों से बरामद किए हैं विकास वॉल्कर बेटी की विधिवत अंतिम संस्कार नहीं कर पाए थे और उनके शरीर के अवशेष को पाने के लिए बार-बार दिल्ली पुलिस से गुहार लगा रही थी.
- 59 की उम्र में कुंवारे पापा बनेंगे सलमान खान!
- विक्की कौशल की फिल्म छावा में CBFC ने करवाए ये बदलाव!
- चौंकाने वाला! सैफ अली खान पर हमले की घटना के बाद करीना कपूर ने तलाक पर पोस्ट शेयर किया
28 साल की श्रद्धा वाल्कर के हादसे ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था श्रद्धा के हादसे के आरोप में पुलिस ने उसके लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला को अरेस्ट किया. आफताब ने बताया की उसने गुस्से में श्रद्धा की जान ले ली और उसके टुकड़े टुकड़े कर कर उसे फ्रिज में रख दिया, उन टुकड़ों को जंगल में अलग अलग हिस्से में फेंक दिया. आफताब ने श्रद्धा के साथ पहले भी कई बार मारपीट करने की बात एक्सेप्ट की थी.