आज हम बात करेंगे अमिताभ बच्चन के परिवार की एक बार फिर से अमिताभ बच्चन का परिवार जो काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं ये परिवार जहाँ अपने विवाद को लेकर चर्चाओं में है तो वहीं इस परिवार की नेटवर्थ की बात की जाती है अलग अलग प्रोजेक्ट्स में परिवार का नाम सामने आता है किसी इवेंट में जब ऐश्वर्या से लेकर अभिषेक आराध्या नव्या को अगर स्पॉट कर लिया जाता है तो ये एक बार फिर से बच्चन फैमिली चर्चाओं में आ जाती है लेकिन इस बार बच्चन फैमिली में चर्चाओं में क्यों हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन और श्वेता बच्चन का झगड़ा फिर आया सामने
दरअसल इस बार नव्या नवेली और अगस्त्य नंदा बच्चन फैमिली में ये दो ऐसे सदस्य हैं जो सबसे ज्यादा लाइमलाइट हासिल कर रहे हैं हाल में ही द आर्चीज से अगस्त्य नंदा ने डेब्यू किया और वहीं नव्या जो अपने ऐडवर्टाइजमेंट की वजह से और अपने फैशन शो की वजह से चर्चाओं में आई थीं उनकी माँ श्वेता बच्चन ने अपने एक स्ट्रगल के किस्सों का जिक्र किया है दरअसल ह्वाट द हेल नव्या पॉडकास्ट में उन्होंने बताया है कि कैसे करोड़पति होने के बावजूद उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने के लिए मेहनत मशक्कत करनी पड़ी.
इस वजह से जया बच्चन के साथ नहीं रहती पोती आराध्या बच्चन
और उनकी सैलरी आखिर पहले कितनी थी इसके बारे में भी जानकारी दी है कैसे उन्होंने अपना पहला काम किया कैसे अपने भाई अभिषेक बच्चन से जबकि श्वेता बढ़ी है अभिषेक बच्चन ने वो उधार पैसे लिया करती थी वो भी उस वक्त जब उनके पास करोड़ों रुपये की संपत्ति थी लेकिन इसके पीछे का आखिर क्या कारण था आइये जानते है बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की बेटी के बारे में कभी क्या कोई सोच सकता है कि श्वेता बच्चन को शादी के बाद भी पैसों की इतनी ज्यादा जरूरत हो जाएगी कि वो महज ₹3000 के लिए काम करेगी.
![Shweta Bachchan did such a thing for money, Amitabh Bachchan's daughter got a bus for the first time... Shweta Bachchan did such a thing for money, Amitabh Bachchan's daughter got a bus for the first time...](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/01/Shweta-Bachchan-did-such-a-thing-for-money-Amitabh-Bachchans-daughter-got-a-bus-for-the-first-time-300x171.jpg)
जी हाँ श्वेता बच्चन ने इस बात का जिक्र किया कि आखिर उनका और पैसों का आखिर कैसा रिश्ता है इतना ही नहीं शादी से पहले भी किस तरीके से अपने खर्च को चलाती थी श्वेता बच्चन इसके बारे में भी उन्होंने बताया मेगास्टार अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता जो की एक बिज़नेस वुमेन है और खुद करोड़ों रुपए की मालकिन हैं उन्होंने हाल में यह खुलासा किया था उन्होंने एक सहायक टीचर के तौर पर ₹3000 प्रतिमाह का वेतन पर काम किया यहाँ ₹3000 प्रतिमाह के वेतन श्वेता बच्चन ने काम किया.
दरअसल श्वेता बच्चन ने इस बारे में नव्या के पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या में इसका जिक्र किया बताया कि वो कैसे पैसों के लिए काफी ज्यादा अपने आपको स्वतंत्र उस वक्त नहीं मानती थी वो पैसों के साथ ही खुद को इन्डिपेन्डेन्ट बनाने के लिए किस तरीके से काम कर रही थी इसके बारे में भी ये खुलासा करते हुए श्वेता बच्चन ने कहा कि ये किंडर गार्डन स्कूल में वो सहायक एक टीचर के तौर पर काम करती थी जब निखिल नंदा के साथ उनकी शादी हुई और वो दिल्ली चली गई.
ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन से सलमान ख़ान का ये बर्ताव आया सामने
उस वक्त उनका हाल काफी ज्यादा बुरा था तंगहाली से वो काफी परेशान थीं श्वेता ने ये भी बताया कि उनका और पैसों का रिश्ता वाकई में काफी खराब है उनके पास पैसे नहीं रहा करते थे जिसकी वजह से ₹3000 पर मंथ की सैलरी पर उन्होंने एक स्कूल में काम किया था बताते चले की श्वेता ने अपनी शादी से पहले का भी जिक्र किया बताया कि कॉलेज के दिनों में कैसे वो अपने छोटे भाई अभिषेक से पैसे उधार लिया करती थीं उन्होंने अपने भाई अभिषेक बच्चन से उधार लिए पैसों के बारे में भी याद किया.
और बताया कि मैं अभिषेक बच्चन से न केवल स्कूल में बल्कि कॉलेज में भी पैसे उधार लिया करती थी खाना खरीदने के लिए और बोर्डिंग स्कूल में तो खाना एक सबसे बड़ी जरूरत बन जाता है ऐसे में मुझे ये सबके बारे में पहले नहीं मालूम था इस वजह से कई बार अभिषेक से उधार पैसे लेने पड़े आगे बताती हैं कि जब मेरी शादी हुई और मैं दिल्ली चली गयी तो मुझे किंडर गार्डन लर्निंग ट्री में सहायक टीचर के तौर पर नौकरी मिली.
पति से अलग हुई श्वेता बच्चन से जुड़े सारे राज खोलकर ये बोले बेटे अगस्त्य
वहाँ मुझे सैलरी मिली वो सैलरी ₹3000 थी मैंने उसे बैंक में रखा और धीरे धीरे पैसे इकट्ठे करती गई आज श्वेता बच्चन नामी बिज़नेस वुमेन के तौर पर देखी जाती है लेकिन श्वेता बच्चन ने अपना ये एक दिलचस्प किस्सा सुनाया और बताया कि 3000 की सैलरी से कैसे उन्होंने अपने करियर में खुद को उड़ान देने की शुरुआत की थी तो आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.