पैप्स के सामने अपने एंगर की वजह से जया बच्चन को तो ट्रोल होते हुए खूब भी आपने को देखा होगा लेकिन जया बच्चन को अपनी बेटी श्वेता को लेकर भी ट्रोल होते हुए बहुत कम में देखा है जहाँ आपो शयद ये पता न हो इन कॉमेंट्स के बारे में बतायेंगे एक किस्सा कि क्यों आखिर लोग जया बच्चन को श्वेता उनकी बेटी के करियर बर्बाद होने की वजह मानते हैं.
50 की उम्र में बिना शादी के प्रेग्नेंट हुईं मलाइका अरोड़ा
इसके पीछे का कारण बताते है सबसे पहले आपको बता दें 21 साल की थीं श्वेता बच्चन जब उनकी शादी जया बच्चन ने निखिल नंदा से कराई अमिताभ अपनी बेटी को इतनी जल्दी घर से विदा नहीं करना चाहते थे ऐसा श्वेता ने ही एक इंटरव्यू में कहा था लेकिन जया बच्चन को निखिल काफी पसंद आए थे.
अरबाज़ की दूसरी पत्नी से मिलते ही ग़ुस्से में मलाइका का बर्ताव
और निखिल नंदा इतना इंप्रेस कर गए थे जया को कि जया चाहती थी उनकी बेटी निखिल नंदा की पत्नी बनें दोनों का घर बस जाए इसलिए परफेक्ट दामाद थे निखिल नंदा, जया बच्चन और निखिल नंदा के बीच इसके लिए जुगलबंदी काफी अच्छी है हमेशा से और यही कारण है कि श्वेता अपनी करियर की शुरुआत करती इससे पहले उनकी करियर मानो खत्म सी हो गयी.
![Shweta Bachchan made this big sacrifice for 16 years of marriage Shweta Bachchan made this big sacrifice for 16 years of marriage](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/04/Shweta-Bachchan-made-this-big-sacrifice-for-16-years-of-marriage-300x171.jpg)
क्योंकि ग्रैजुएशन कंप्लीट करने के बाद ही श्वेता शादीशुदा हुई और उन्होंने 16 साल तक अपने बच्चों का ख्याल रखा पति का ख्याल रखा निखिल नंदा और अपने बच्चों के लिए उन्होंने अपने करियर को दांव पर लगाया करियर के बारे में ख्याल नहीं किया अमिताभ की बेटी श्वेता ने अपने परिवार की बात नहीं टाली दिल्ली में नही रही चकाचौंध से वो दूर रही.
अमिताभ-जया से अलग होने के बाद भी अभिषेक- ऐश्वर्या ने ऐसे जोड़ा परिवार
आज वो निखिल से वो अलग रहती है तो उन्हें ट्रोल किया जाता है लेकिन ये बात हम आपको बताना चाहेंगे कि श्वेता बच्चन को किस तरह से 16 साल इस दुनिया के किसी भी चीज़ से कोई मतलब नहीं था उन्होंने बतौर कॉम्युनिस्ट काम किया था लेकिन बतौर मॉडल फैशन डिज़ाइनर अपने सपनों को मन में सिर्फ दबाकर रखा.
और सिर्फ अपने बच्चों को परवरिश ऐसी अच्छी दी ताकि वो आने वाले फ्यूचर में सेल्फडिपेंडेंट हो और अपने पति और बच्चों के लिए वो हाउसवाइफ बन कर रही है जिसकी वजह से उन्हें आज अहसास होता है महिलाओं का सेल्फ डिपेंडेंट होना बहुत जरूरी है अरबों के मालिक निखिल नंदा पैसों की कमी तो श्वेता को कभी नहीं थी.
माँ-बाप से अलग होने के बाद अभिषेक बच्चन ने खुलकर दिया बयान
लेकिन खुद के पैसे कमाने की खुशी क्या होती है ये श्वेता जानना चाहती थी जिसके लिए अब मुंबई में वो रहने लगी है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.