सलमान खान की फ़िल्म सिकंदर ईद के मौके पर दहाड़ लगाने वाली है हालांकि अब तक फ़िल्म का काम पूरा नहीं हुआ है इसी बीच एक बड़ा अपडेट सामने आ गया है सिकंदर का आखिरी शेड्यूल को लेकर, जिसे जानकर आप भी खुशी के मारे उछल पड़ेंगे क्योंकि फ़िल्म की शूटिंग अब अपने फाइनल स्टेज में पहुँच चुकी है ऐसे में फ़िल्म की शूट से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन तक के सारे प्लान्स बना दिए गए हैं हैं जी हाँ अपडेट आ रही है सिकंदर का आखिरी शेड्यूल 10 जनवरी से शुरू होने वाला है.
सलमान खान फिल्म सिकंदर का शूट जल्द ही खत्म कर देंगे लगभग काम पूरा भी हो चुका है इसी बीच मिड डे पर एक रिपोर्ट छपी, इससे पता लगा की 10 जनवरी को आखिरी शेड्यूल शुरू कर दिया जाएगा जल्दी ही रश्मिका मंदाना और सलमान खान सेट पर वापस लौट जाएंगे सलमान खान की फ़िल्म ईद पर आएगी ऐसे में मेकर्स बड़े आराम से मार्च से पहले ही शूट कंप्लीट कर लेंगे हाल ही में आई रिपोर्ट से पता लगा कि डायरेक्टर एआर मुरुगदास का फोकस फ़िल्म कंप्लीट करने के साथ ही पोस्ट प्रोडक्शन पर भी है.
- KGF के बाद Yash की Toxic आ रही है, Geetu Mohandas की इस पिक्चर पर सेंसर बोर्ड कैंची चलाने वाला है
- Kanguva Update: सूर्या की Kanguva के Oscars में जाने पर लोग हैरान, बोले – सबसे खराब फिल्मों की कैटेगरी में पहुंची
- हिमेशा रेशमिया की Badass Ravikumar ने रिलीज से पहले करोड़ों की कमाई कर डाली
इस पर मैं खूब सारा ऐक्शन देखने को मिलने वाला है जैसा की टीज़र में ही नजर आ गया था दरअसल फ़िल्म में सलमान खान अलग अंदाज में दिखने वाले हैं जैसे पहले नहीं दिखे हैं कुल मिलाकर मेकर्स जितनी जल्दी फिल्म का काम करेंगे उतना ही ज्यादा वक्त प्रोमोशन्स और बाकी चीजों के लिए मिल पायेगा सलमान खान की फ़िल्म का अच्छा परफॉर्म करना उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए काफी जरूरी है.
सलमान खान की फ़िल्म के टीजर ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे अब ऐसे में देखना होगा कि का आखिरी शेड्यूल कब तक चलता है और फिल्म मेकर्स उनका प्रमोशन वाला काम किस लेवल पर करते हैं और फ़िल्म सिकंदर को लेकर बज किस लेवल पर तैयार किया जाता है ये भी देखने वाली बात रहेंगी खैर आप सिकंदर को लेकर आई इस खबर को जानकर अब फ़िल्म को ईद के मौके पर देखने के लिए किस लेवल पर बेताब है.