सलमान खान की अगली फ़िल्म सिकंदर का टीजर उनके जन्मदिन यानी 27 दिसंबर को आना था सब कुछ तय था पूरी तैयारियां हो चुकी थी. मेकर्स सारी प्लानिंग कर चुके थे फैन्स भी उत्साहित थे, मगर एंड मौके पर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने अनाउंस किया कि टीजर को 1 दिन बाद रिलीज किया जाएगा, यानी अब ये 28 दिसंबर को रिलीज होगा इसके पोस्टपोन होने की क्या वजह है आइए बताते हैं. दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर की रात एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया था.
वो 52 साल के थे इसी घटना का शोक प्रकट करते हुए सिकंदर के मेकर्स ने टीजर को 1 दिन के लिए पोस्टपोन कर दिया है देर रात नाडियाडवाला प्रोडक्शन की तरफ से ट्वीट किया गया. जिसमें लिखा था हमें अभी अभी पता चला कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी नहीं रहे, बड़े दुःख के साथ हम अनाउंस करना पड़ रहा है कि हम सिकंदर का टीजर अब 28 दिसंबर की सुबह 11 बजकर 7 मिनट तक के लिए पोस्टपोन कर रहे हैं इस दुखद समय में हम देश के साथ खड़े हैं.
- फ़तेह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिन | Fateh Box Office Collection Day 2
- Sunny Deol Vs Hrithik Roshan: कौन मारेगा इस बार बाजी होगी जबरदस्त भिड़ंत
- आज़ाद ऑफिसियल ट्रेलर, अजय देवगन | Azaad Official Trailer
हमारे जज्बातों को समझने के लिए आपका शुक्रिया, सिकंदर की टीम के इस निर्णय का जनता स्वागत कर रही है, उनका कहना है कि ये एक अच्छा जेस्चर हैं पूर्व प्रधानमंत्री को ऐसी श्रद्धांजलि देकर प्रोडक्शन हाउस ने अच्छा किया है. खैर सिकंदर साल 2025 की सबसे एंटिसिपेटेड फिल्मों में से एक है टाइगर 3 के बाद सलमान खान की ये पहली फुल फ्लेज्ड फ़िल्म है जिसमें पहली बार सलमान ने डायरेक्टर एआर मुरुगदास के साथ काम किया है.
टीजर पोस्टपोन की अनाउंसमेंट से पहले मेकर्स ने सिकंदर का एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें सलमान खान नजर आ रहे हैं सूट बूट पहने हुए सलमान के इस लुक को जनता ने खास पसंद किया था पोस्टर देखकर ये कहा जा सकता है की ये फ़िल्म उनके के लिए न्याय करेगी बड़े स्केल पर बनी इस बड़े बजट की पिक्चर की एंट्री सीन को लेकर भी बीते दिनों खबर चली थी.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सिकंदर के टीजर में सलमान खान की एंट्री नेवर सीन बिफोर जैसी होगी. सलमान खान के लिए एक सीटीमार एंट्री सीक्वेंस को शूट किया गया है जिसमें सलमान खान मास्क लगाकर धाँसू एंट्री लेते नजर आएँगे अब देखना ये होगा की जनता को ये टीजर कैसा लगता है वैसे आपकी इस टीजर से क्या उम्मीदें हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं.