तहजीब के शहर लखनऊ में लोग अपनी सारी तमीज़ भूल गए समुदाय विशेष के लोगों ने अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पर सैकड़ों चप्पलें चलायी भारतीय सिनेमा के इतिहास में ये ब्लैक डे के रूप में मनाया जाएगा शायद ही कभी किसी हीरो के साथ इस तरह की घटना घटी हो जब एक समुदाय के लोगों ने सैकड़ों चप्पले मारी हो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी फ़िल्म बड़े मियां छोटे मियां का प्रमोशन करने के लिए लखनऊ में पहुंचे थे.
सलमान के ससुर बनेंगे शक्ति कपूर, 59 के सलमान चढ़ेंगे घोड़ी
दोनों को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी लेकिन इस भीड़ का उन लोगों ने फायदा उठाया जो अक्षर से नफरत करते हैं ये बात किसी से छिपी नहीं है कि अक्षय हिंदुत्व छवि वाले एक्टर है कुछ लोग उनकी इस बात से नफरत करते हैं और ये नफरत लखनऊ में इतना विकराल रूप ले लेगी ऐसा किसी ने नहीं सोचा था प्रमोशन के दौरान अक्षय और टाइगर के ऊपर चप्पलों की बरसात हो गई एक दो नहीं सैकड़ों चप्पल फेंककर उन्हें मारी गयी.
बुढ़ापे में अमिताभ ने छोड़ा घर, जलसा से उठा अमिताभ का हाथ
ये देखकर पता चल रहा था कि लोग हाथ में चप्पल लेकर पहले से आये थे और मौका देखकर उन्होंने दोनों ऐक्टर्स पर ये फेंक दी वरना ऐसी घटनाओं में एक बार ही चप्पल फेंकी जाती हैं तो भीड़ और पुलिस उसे पकड़ लेते हैं लेकिन अक्षय और टाइगर की इस इवेंट में पूरी प्लानिंग की गई थी चप्पलो को कुछ लोग छिपाकर लाए और अचानक दोनों स्टार्स पर उन्हें फेंकने लगे पुलिस ने इसके बाद भीड़ पर लाठियां चलायीं आरोप है कि समुदाय विशेष के लोगों ने ये पूरी साजिश रची.
![Slippers Thrown At Akshay Kumar & Tiger Shroff Event At Lucknow Slippers Thrown At Akshay Kumar & Tiger Shroff Event At Lucknow](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/02/Slippers-Thrown-At-Akshay-Kumar-Tiger-Shroff-Event-At-Lucknow-300x171.jpg)
ताकि ये इवेंट ना हो सके हालांकि इस हंगामे के बीच भी अक्षय ने स्टेज नहीं छोड़ा वो डटकर खड़े रहे और लोगों से हाथ जोड़कर शांति बनाए रखने की अपील करते रहे लेकिन ये घटना लखनऊ पर दाग बन गई तहजीब के शहर की इज्जत को कुछ लोगों ने नफरत की वजह से तार-तार कर दिया फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
धर्मेंद्र नें बनाया घर में दोनों बेटियों के लिए सख्त नियम
हज़ारो के तादात था. वहाँ kon chappal फेंका वीडियो में दिख रहा है.. किसी को भी बदनाम मत करो..