फेमस एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बीनी स्मृति इरानी की किस्मत का फैसला हो गया है स्मृति को जनता ने जीत का तोहफा दिया है या हार कर खदेड़ दिया है आइये आपको सब बताते हैं स्मृति इरानी की गिनती बीजेपी के सबसे बड़े नेताओं में होती है वो यूपी की अमेठी सीट से चुनाव लड़ रही थी ये वही सीट है जहाँ से पिछली बार उन्होंने देश के दूसरे सबसे बड़े नेता राहुल गाँधी को पूरी तरह से हराकर भेजा था.
पैसों के लिए नचनिया बनकर अमिताभ बच्चन हुए बुरी तरह शर्मसार
स्मृति इरानी के साथ जो हुआ उसे वो पूरी जिंदगी नहीं भूल पाएंगी स्मृति इरानी के सामने कांग्रेस से केएल शर्मा चुनाव लड़ रहे थे और उन्होंने एक्ट्रेस को बुरी तरह हरा दिया जहाँ स्मृति इरानी चुनाव हार गई हैं किशोरी लाल ने स्मृति इरानी के खिलाफ़ 1,67,196 वोटों से जीत दर्ज की है शर्मा को कुल 5,39,228 वोट मिले.
जुड़वां बेटों के लिए कृष्णा अभिषेक ने रखी ग्रैंड बर्थ डे पार्टी
वहीं स्मृति को 3,72,032 वोट मिले किसी को उम्मीद नहीं थी कि स्मृति इतनी बुरी तरह चुनाव हार जाएंगी स्मृति अपने दौर की टॉप एक्ट्रेस रहीं हैं उन्होंने टीवी शो आतिश से अपने करियर की शुरुआत 1999 में की थी साल 2000 में उन्हें टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी मिला इस शो ने उन्हें भारत की पहली बहु बना दिया.
![Smriti Irani Wins or Lose in Lok Sabha Election Result 2024 Smriti Irani Wins or Lose in Lok Sabha Election Result 2024](https://apnakal.in/wp-content/uploads/2024/06/Smriti-Irani-Wins-or-Lose-in-Lok-Sabha-Election-Result-2024-300x171.jpg)
जो हर घर में मशहूर हो गई इसके बाद उन्होंने कविता, क्या हादसा क्या हकीकत विरुद्ध, तीन बहुरानियां सहित 16 टीवी शोज में काम किया साल 2013 में आखिरी बार वो टीवी शो एक थी नायक में नजर आई और इसके बाद उन्होंने टीवी से संन्यास ले लिया फिलहाल स्मृति की हार पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.
नेहा मालिक ने मुंबई में खरीदा सपनो का आशियाना, जल्द लक्ज़री फ्लैट में हो रही है शिफ्ट